सायरस मिस्त्री फिर से टाटा सन्स के चेयरमैन बनाए जाएं, उन्हें हटाना गलत था, नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल

Share this! (ख़बर साझा करें)

नई दिल्ली ( nainilive.com)- नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल (एनसीएलएटी) ने 18 दिसम्बर बुधवार को सायरस मिस्त्री के पक्ष में फैसला देते हुए कहा कि मिस्त्री फिर से टाटा सन्स के चेयरमैन बनाए जाएं, उन्हें हटाना गलत था. नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) में केस हारने के बाद मिस्त्री अपीलेट ट्रिब्यूनल पहुंचे थे. अपीलेट ट्रिब्यूनल ने जुलाई में फैसला सुरक्षित रखा था. एनसीएलएटी ने टाटा सन्स के चेयरमैन पद पर एन चंद्रशेखरन की नियुक्ति को भी गलत बताया. चंद्रशेखरन फरवरी 2017 में चेयरमैन बने थे. एनसीएलएटी के फैसले के खिलाफ अपील के लिए टाटा सन्स ने 4 हफ्ते का वक्त मांगा. एनसीएलएटी ने इसकी मंजूरी दे दी. टाटा सन्स टाटा ग्रुप की कंपनियों की प्रमोटर है.

जुलाई 2018 में एनसीएलटी ने मिस्त्री का दावा खारिज किया था

सायरस मिस्त्री अक्टूबर 2016 में टाटा सन्स के चेयरमैन पद से हटाए गए थे. इसके दो महीने बाद मिस्त्री की ओर से उनके परिवार की दो इन्वेस्टमेंट कंपनियों- सायरस इन्वेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड और स्टर्लिंग इन्वेस्टमेंट कॉर्प ने टाटा सन्स के फैसले को नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) की मुंबई बेंच में चुनौती दी थी. इन कंपनियों की दलील थी कि मिस्त्री को हटाने का फैसला कंपनीज एक्ट के नियमों के मुताबिक नहीं था. उन्होंने टाटा सन्स के मैनेजमेंट में खामियों और रतन टाटा के दखल का आरोप भी लगाया था. लेकिन जुलाई 2018 में एनसीएलटी ने दावे खारिज कर दिए. इसके बाद मिस्त्री ने खुद एनसीएलटी के फैसले के खिलाफ अपील की थी.

मिस्त्री परिवार के पास टाटा सन्स के 18.4 प्रतिशत शेयर

एनसीएलटी ने 9 जुलाई 2018 के फैसले में कहा था कि टाटा सन्स का बोर्ड सायरस मिस्त्री को चेयरमैन पद से हटाने के लिए सक्षम था. मिस्त्री को इसलिए हटाया गया, क्योंकि कंपनी बोर्ड और बड़े शेयरधारकों को उन पर भरोसा नहीं रहा था. 2012 में रतन टाटा के रिटायर होने के बाद सायरस मिस्त्री टाटा सन्स के छठे चेयरमैन बने थे. मिस्त्री परिवार के पास टाटा सन्स की 18.4 प्रतिशत हिस्सेदारी है.

टाटा ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में 4 फीसदी गिरावट

एनसीएलएटी के फैसले के बाद टाटा ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में बिकवाली तेज हो गई. टाटा मोटर्स बीएसई पर 3.05 प्रतिशत गिरावट के साथ 174.70 रुपए पर बंद हुआ. टाटा ग्लोबल बेवरेजेज 4.14 प्रतिशत नुकसान के साथ 311.80 रुपए पर बंद हुआ. टाटा पावर ने 0.98 प्रतिशत नीचे 55.50 रुपए पर कारोबार खत्म किया.

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page