हरभजन को रास नहीं आई भारतीय टीम, गांगुली से की बदलाव की अपील

Share this! (ख़बर साझा करें)

नई दिल्ली ( nainilive.com)- बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप करने के बाद भारतीय टीम अब वेस्टइंडीज से दो-दो हाथ करेगी. इस सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा हो चुकी है, जिसमें संजू सैमसन का नाम नहीं है. संजू का टीम में ना होना हरभजन सिंह समेत कई लोगों को अखर रहा है. ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने तो इसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली से चयन समिति में बदलाव करने की अपील ही कर डाली है. हरभजन ने कहा है कि चयन समिति में मजबूत लोग होने चाहिए.

एमएसके प्रसाद वाली चयन समिति ने हाल ही में विंडीज सीरीज के लिए टीम चुनी जिसमें संजू सैमसन को नहीं चुना गया. इसके बाद चयन समिति की काफी आलोचना हो रही है. संजू सैमसन को बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में जगह मिली थी लेकिन वे अंतिम-11 में नहीं खेल पाए थे.

संजू सैमसन को टीम से हटाए जाने के बाद तिरुवंनतपुरम से कांग्रेस के सांसद शशि थरूर ने निराशा जताते हुए ट्वीट किया था. उन्होंने लिखा था, संजू सैमसन को बिना मौका दिए हटा दिया गया है. इस बात से काफी निराश हूं. वे तीन टी20 मैचों में पानी पिलाते हुए देखे गए थे. क्या वे उसकी बल्लेबाजी देख रहे थे या दिल?

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page