हरियाणा में पहली बार एक साथ विधायक बनकर मां व बेटा विधानसभा पहुंचे

Share this! (ख़बर साझा करें)

चंडीगढ़ (nainilive.com)- हरियाणा विधानसभा के इतिहास में यह पहला मौका है जब मां और बेटा एक साथ विधायक बनकर विधानसभा पहुंचे. प्रदेश के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और उनकी मां नैना चौटाला ने सोमवार को सदन में विधायक पद की शपथ लेेने के साथ ही यह कीर्तिमान बनाया है. जननायक जनता पार्टी के संरक्षक डा. अजय सिंह चौटाला की धर्मत्पनी नैना सिंह चौटाला दादरी जिले की बाढड़़ा विधानसभा सीट से विधायक चुनी गई है वहीं उनका बेटा दुष्यंत चौटाला उचाना कलां हलके से जेजेपी पार्टी की टिकट पर जीते हैं. आज हरियाणा विधानसभा में मां नैना सिंह चौटाला और उनके बेटे दुष्यंत चौटाला ने एक साथ विधायक पद की शपथ ली. दोनों ही विधायक सत्ता पक्ष में बैठेंगे चूंकि जननायक जनता पार्टी ने भाजपा को अपना समर्थन दिया हुआ है.

यह भी महज एक संयोग है कि देश में 16 वीं लोकसभा के इतिहास में सबसे कम उम्र के सांसद चुन कर जाने वाले दुष्यंत चौटाला इस बार हरियाणा विधानसभा में पहुंचने वाले सबसे कम उम्र के विधायक बने हैं. दुष्यंत चौटाला ने 31 साल की उम्र में विधायक व हरियाणा के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली. विधायक नैना चौटाला का कहना है कि यह मेरे लिए भावपूर्ण पल रहा कि दुष्यंत और मैंने एक साथ विधायक पद की शपथ ली. उन्होंने कहा कि यह मेरे लिए गर्व की बात है कि इतनी छोटी उम्र में दुष्यंत को प्रदेश की सेवा करने का मौका मिला है. इससे पहले भी दुष्यंत ने मात्र 25 साल की उम्र में देश की लोकसभा में पहुंच कर जनता के हकों की आवाज को बुलंद किया था.

श्रीमती नैना चौटाला लगातार दूसरी बार विधायक चुन कर गई है. जेजेपी गठन से पहले नैना चौटाला डबवाली सीट से इनेलो की टिकट पर विधायक बनी थी. इस बार जेजेपी ने नैना चौटाला को बाढड़ा से टिकट दिया और उनके ज्येष्ठ पुत्र दुष्यंत चौटाला को उचाना कलां विधानसभा से चुनाव मैदान में उतारा और दोनों विजयी हुए. हालांकि इससे पहले प्रदेश की सियायत में मां-बेटे पहले भी विधायक बने हैं परन्तु एक ही विधानसभा में एक साथ नहीं बने. पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल की धर्मपत्नी जसमां देवी और उनका बेटा चंद्रमोहन व कुलदीप बिश्नोई भी विधायक चुने गए, पर उनका कार्यकाल अलग-अलग रहा है.

डॉ. अजय चौटाला बने एतिहासिक पलों के गवाह

डबवाली से हरियाणा विधानसभा के सदस्य रहे जेजेपी के संरक्षक डा. अजय सिंह चौटाला आज विधानसभा शपथ ग्रहण सत्र के ऐतिहासिक पलों के गवाह बने. डा. अजय चौटाला आज वीआईपी गैलरी में मौजूद थे और उन्होंने शपथ ग्रहण सत्र के हर पल को बड़े बारीकी से देखा. डा. अजय सिंह चौटाला स्वयं दो बार राजस्थान से दातारामगढ़ और नोहर से विधायक चुन कर राजस्थान विधानसभा तक पहुंच चुके हैं. डा. अजय चौटाला भिवानी लोकसभा क्षेत्र से सांसद व एक बार राज्यसभा के सासंद भी रहे.

लोकतंत्र के मंदिर में माथा टेक आगे बढ़े दुष्यंत चौटाला

आज विधानसभा सत्र का पहला दिन उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के लिए ऐतिहासिक रहा. दुष्यंत चौटाला ने हरियाणा में लोकतंत्र के सबसे बड़े मंदिर हरियाणा विधानसभा परिसर की दहलीज पर माथा टेका और विधानसभा की धरा को नमन कर वे आगे बढ़े.
वे पहली बार हरियाणा विधानसभा में पहुंचे तो उनके साथ विधायक अनूप धानक, मां नैना चौटाला व भाई दिग्विजय सिंह चौटाला थे.

Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page