होली का प्रमुख फागोत्सव २०२० होगा भव्य, राम सेवक सभा ने जारी की कार्यक्रमों की रूपरेखा

Share this! (ख़बर साझा करें)

नैनीताल ( nainilive.com)- नैनीताल नगर की प्रमुख धार्मिक एवं सांस्कृतिक संस्था श्री राम सेवक सभा के द्वारा होली के अवसर पर आयोजित होने वाले प्रमुख कार्यक्रम – फागोत्सव २०२० को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक सभा भवन, मल्लीताल में मनोज साह की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में तय किया गया की इस वर्ष फागोत्सव २०२० के अंतर्गत आगामी ३ से ९ मार्च के बीच आयोजित किये जाएंगे। ३ मार्च को महिला होली जलूस / स्वांग प्रतियोगिता एवं विभिन्न महिला दलों द्वारा होली प्रस्तुति, ४ मार्च को महिला बैठकी होली, ५ मार्च को चीर बंधन, ६ मार्च को आम्ल एकादशी एवं स्कूली बच्चों की होली गायन प्रतियोगिता, ७ मार्च को महिला / पुरुष एकल गायन प्रतियोगिता , ८ मार्च को पुरुषों की बैठकी होली, ९ मार्च को बच्चों का स्वांग तथा होली जुलुस, १० मार्च को छलड़ी एवं ११ मार्च को टीका आयोजित होगा। महिला होली प्रतियोगिता में नगर के अलावा भोवाली, ज्योलिकोट, हल्द्वानी आदि शहरों की टीमें प्रतिभाग करेंगी।

फागोत्साबव २०२० के अंतर्गत पूर्व की भाँती इस वर्ष भी एक फोटो प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जिसको कुर्मांचल बैंक द्वारा प्रायोजित किया गया है. श्री राम सेवक सभा ने सबको इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया है और सभी से आग्रह किया है की बढ़ चढ़ कर इस फागोत्सव २०२० को शानदार बनाये। कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष मुकेश जोशी द्वारा सभी आगंतुकों का स्वागत किया गया, सभा महासचिव जगदीश बवाड़ी द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की गयी एवं डॉ मोहित सनवाल द्वारा फोटो प्रतियोगीयता के बारे में जानकारी दी गयी. बैठक का संचालन प्रो ललित तिवारी द्वारा किया गया. बैठक में अशोक साह, किशन नेगी, विमल चौधरी, भीम सिंह कार्की, उपाध्यक्ष मनोज जोशी, कमलेश ढौंढियाल, मिनाक्षी कीर्ति , दिव्या साह आदि उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ें 👉  श्वान पशुओं के पंजीकरण के लिए सभी नगर निकाय चलाए जागरूकता कार्यक्रम- DM Vandana Singh
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page