कुमाऊँ मंडल क़ी बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष/सदस्यों व किशोर न्याय बोर्ड के सदस्यों हेतु 03 दिवस प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ एटीआई नैनीताल में उद्घाटन
हल्द्वानी (nainilive.com )- महिला कल्याण विभाग उत्तराखंड द्वारा आयोजित दिनाँक 26 से 28 मई 2022 की अवधि में कुमाऊँ मंडल क़ी बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष/सदस्यों व किशोर न्याय बोर्ड के सदस्यों हेतु 03 दिवस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन उत्तराखंड प्रशासन अकादमी, नैनीताल में गुरूवार को किया गया।
विशिष्ट अतिथि श्री राजेन्द्र जोशी, जिला जज, नैनीताल ने कहा कि बाल कल्याण समिति व किशोर न्याय बोर्ड में ख्यातिप्राप्त व्यक्तियों का चयन किया जाता है ताकि उपेक्षित श्रेणी के बच्चों को न्याय प्राप्त हो सके। बाल संरक्षण अपने आप में जटिल कार्य है, नवचयनित अध्यक्ष/सदस्यों से अपेक्षा की जाती है कि अपने कर्तव्यों का पालन निष्ठापूर्वक करेंगें। जो भी बच्चा समिति/बोर्ड के सम्मुख प्रस्तुत हो उसको विभिन्न योजनाओं के लाभ से जोड़ा जाए।
श्री हरि चंद सेमवाल, सचिव महिला कल्याण, उत्तराखंड शासन ने कहा कि समिति/बोर्ड का कार्य न्यायिक प्रक्रिया से जुड़ा है अतः अध्यक्ष/सदस्यगण किशोर न्याय अधिनियम का भली भांति अध्ययन कर जज की दृष्टि अपनाकर बच्चों को न्याय दिलवाएं।
श्री प्रकाश चंद, संयुक्त निदेशक, उत्तराखंड प्रशासन अकादमी ने सचिव श्री सेमवाल व जिला जज श्री जोशी का धन्यवाद करते हुए आशा प्रकट की कि समस्त प्रतिभागी सरस्वती के प्रांगण में अभिमुखीकरण प्रशिक्षण में ज्ञान व कौशल प्राप्त कर अपने जनपदों में बच्चों का संरक्षण सुनिश्चित करेंगे।
श्रीमती अंजना गुप्ता डी पी ओ मुख्यालय ने तीन दिवसीय अभिमुखीकरण प्रशिक्षण का परिचय देते हुए बताया कि प्रथम दिन 26 मई 2022 को बाल कल्याण समिति, दूसरे दिन 27 मई 2022 को किशोर न्याय बोर्ड की जानकारी, केस स्टडी, प्रश्नों के उत्तर विषय विशषज्ञों द्वारा दिए जाएंगे। दूसरे दिन अपराह्न में जस्टिस श्री यू सी ध्यानी जी द्वारा बाल अधिकार के क्षेत्र में आने अनुभव सांझा किये जायेंगे। दिनाँक 28 मई 2022 को तीसरे दिन श्रीमती अंजना गुप्ता द्वारा मिशन वात्सल्य, च्ड केयर्स, स्ट्रीट चिल्ड्रन पुनर्वास, मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना की जानकारी दी जाएगी, साथ ही स्वास्थ्य, श्रम, पुलिस विभागों के प्रतिनिधियों द्वारा बाल संरक्षण के विभिन्न विषयों पर वार्तालाप/चर्चा के माध्यम से प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया जाएगा। जस्टिस श्री रविन्द्र मैठाणी जी द्वारा समस्त प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किये जायेंगे। तकनीकी सत्र में कैलाश सत्यार्थी फाउंडेशन की सीनियर मैनेजर डॉ संगीता गौड ने बाल कल्याण समिति के दायित्वों, बाल देखरेख संस्थाओं के मानक, फिट फैसिलिटी/फिट पर्सन, दत्तक ग्रहण आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा की।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.