08 फरवरी को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन
नैनीताल (nainilive.com)- सचिव उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण उच्च न्यायालय नैनीताल के दिशा निर्देशों के क्रम मे आगामी 08 फरवरी शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के तत्वाधान में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी प्राधिकरण सचिव एवं सिविल जज सीनियर डिवीजन इमरान मौहम्मद खान ने दी है। उन्होने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत जनपद मुख्यालय नैनीताल के अलावा रामनगर, हल्द्वानी तथा समस्त तहसील न्यायालयों में आयोजित होगा। उन्होने समस्त वादकारियोें से कहा है कि जो वादकारी अपने वाद का निस्तारण राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से कराना चाहते है वह स्वयं अथवा अपने अधिवक्ता के माध्यम से लोक अदालत मे उपस्थित हों।
श्री खान ने बताया कि इस लोक अदालत मे फौजदारी के शमनीय मामले, धारा 138 एनआई एक्ट सम्बन्धित मामले, मोटर दुर्घटना प्रतिकर, वैवाहिक/कुटुम्ब न्यायालयों, श्रम सम्बन्धित, भूमि अर्जन,दीवानी वाद, राजस्व वाद, विद्युत एवं जलकर बिलों से सम्बन्धित, वेतन भत्तों एवं सेवानिवृत्ति से सम्बन्धित, बैक,ऋण वसूली से सम्बन्धित तथा अन्य ऐसे मामले जो सुलह समझौते के आधार पर निस्तारित हो सकते हैं का निस्तारण किया जायेगा। उन्होने कहा कि जो व्यक्ति अपने मामलों को राष्ट्रीय लोक अदालत मे निस्तारित कराना चाहते है वह 6 फरवरी तक किसी भी कार्यदिवस मे सम्बन्धित न्यायालय मे स्वयं एवं अधिवक्त के माध्यम से प्रार्थना पत्र देकर अपने मामलों को नियत करवा सकते है।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.