एम0आई0ई0टी0 कुमाऊँ, हल्द्वानी में इंटेलेक्चुअल प्रोपर्टी राइट्स पर एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन

Share this! (ख़बर साझा करें)

हल्द्वानी ( nainilive.com )- एम0आई0ई0टी0 कुमाऊँ, हल्द्वानी में दिनाँक 10.11.2023 एक दिवसीय इंटेलेक्चुअल प्रोपर्टी राइट्स पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम कार्यशाला के मुख्य अतिथि प्रो0 पी0डी0 पंत निदेशक स्कूल आफ साइंस एवं कुलसचिव उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय, डाॅ0 आशुतोष भट्ट, एसोसिएट प्रोफेसर कम्प्यूटर विभाग उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय तथा एम0आई0ई0टी0 कुमाऊँ के प्रबन्ध निदेशक डाॅ0 बी0एस0 बिष्ट, निदेशक डाॅ0 तरूण सक्सेना एवं एम0आई0ई0टी0 कुमाऊँ इनोवेशन एवं इनक्यूबेसन के निदेशक डाॅ0 कमल रावत द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया।

कार्यशाला के प्रारम्भ में प्रवक्ता श्री विकास असवन्त, पैटेन्ट एवं ट्रेड मार्क एट्रोनी, कोटा राजस्थान द्वारा काॅपीराइट के प्रकार, काॅपीराईट के शैप एवं साइज, पैटेन्ट एवं उसकी महत्ता, मुख्य अविष्कार, पैटेन्ट को किस तरह लागू किया जाय एवं उसकी क्या शुल्क है, के विषय में विस्तारपूर्वक समझाया गया। साइंटिस्ट पैटेन्ट इन्फोरमेशन सेन्टर यूकोस्ट देहरादून श्री हिमांशु गोयल द्वारा इनोवेशन के बारे में जानकारी दी गयी। डाॅ0 आशुतोष भट्ट द्वारा इनोवेशन के प्राचीन से नवीन तक समस्त क्षेत्रों में हुये इनोवेशन के बारे में जानकारी दी। इसी क्रम में डाॅ0 तरुण सक्सेना द्वारा काॅपीराइट के महत्व एवं इतिहास के विषय में जानकारी दी।

यह भी पढ़ें 👉  सार्थक पहल : नशे से बचाव को लेकर एनपीसीडब्लूए ने किया अग्रणी कार्यशाला माइंड ओवर मैटर का आयोजन

इस कार्यशाला में विभिन्न राज्य उत्तर प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखण्ड, मध्य प्रदेश एवं अन्य राज्यों से 102 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर एम0आई0ई0टी0 कुमाऊँ के नर्सिंग विभाग की प्राचार्या श्रीमती ललिता बिष्ट, श्रीमती उषा पौल, प्रबन्धन विभाग के श्री तारा दत्त तिवारी, श्री वत्सल शर्मा, श्री मोहित सुयाल, श्रीमती आयुषि उपाध्याय तथा कम्प्यूटर विभाग के श्रीमती हेमा नेगी, श्रीमती सोनम भण्डारी, श्री भूवन पंत, श्री विनोद बुढलाकोटी एवं समस्त शिक्षकगण एवं प्रतिभागी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें 👉  डीएसबी परिसर नैनीताल के जंतु विज्ञान विभाग की शोध छात्रा मेघा भंडारी ने पास की यूजीसी नेट परीक्षा
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page