कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 100 रुपये की कटौती

Share this! (ख़बर साझा करें)

दिल्ली (nainilive.com) –  देश की पेट्रोलियम कंपनियों ने आज 1 सितंबर को कमर्शियल सिलेंडर में दाम में 100 रुपये की कटौती की है. वहीं इसके बाद आशा की जा रही है कि जल्द ही घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में भी कमी की जाएगी. नई दर लागू होने के बाद देश में 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम 91 रुपये से 100 रुपये प्रति सिलेंडर तक घटे हैं. वहीं 14 किलो ग्राम वाला घरेलू सिलेंडर पुरानी कीमतों पर ही मिल रहा है.

दिल्ली में इंडेन के 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 91.5 रुपये, कोलकाता में 100 रुपये, मुंबई में 92.5 रुपये और चेन्नई में 96 रुपये घट गई है. कीमतों में कटौती के बाद दिल्ली में सिलेंडर के लिए अब 1885 रुपये, कोलकाता में 1995.5 रुपये, मुंबई में 1844 रुपये चुकाने होंगे. देश की गैस कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को गैस की कीमतें तय करती हैं. वहीं दूसरी तरफ घरेलू सिलेंडर की कीमतों में जुलाई के बाद से कोई बदलाव नहीं हुआ है. इंडेन के घरेलू सिलेंडर की कीमत फिलहाल दिल्ली में 1053 रुपये, कोलकाता में 1079 रुपये, मुंबई में 1052 रुपये और चेन्नई में 1068 रुपये प्रति सिलेंडर है.

कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में लगातार 5वें महीने गिरावट देखने को मिली है. विदेशी बाजारों में गैस की ऊंची कीमतों की वजह से मई 2022 में दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 2354 रुपये के रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच गई थी. अब कीमत 1885 रुपये के स्तर पर है. यानि इस दौरान कमर्शियल सिलेंडर 450 रुपये प्रति सिलेंडर तक सस्ता हो चुका है.

नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page