सीएम धामी ने किये स्वीकृत 12 करोड़ की धनराशि ठंडी सड़क पाषाण देवी मंदिर के समीप आपदा के दौरान क्षतिग्रस्त पहाड़ी के सुरक्षा उपाय के लिए , पूर्व मंडल अध्यक्ष मनोज जोशी एवं छात्र नेता हरीश राणा ने जताया आभार

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , हल्द्वानी ( nainilive.com )- मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के हल्द्वानी दौरे के दौरान पूर्व मंडल अध्यक्ष मनोज जोशी एवं कुमाऊं विश्वविद्यालय के छात्र नेता हरीश राणा ने मुलाकात कर ठंडी सड़क पाषाण देवी मंदिर के समीप आपदा के दौरान क्षतिग्रस्त पहाड़ी के सुरक्षा उपाय करने के लिए बारह करोड़ की धनराशि स्वीकृत करने हेतु धन्यवाद किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि युवा उत्तराखंड के उद्देश्य की पूर्ति तभी संभव है जब युवाओं की समस्याओं का समाधान भी प्राथमिकता में रखकर किया जाए।


ज्ञात हो कि पिछले वर्ष बरसात के मौसम में एवं उसके बाद अक्टूबर महीने में हुई भारी बरसात के दौरान डीएसबी परिसर के केपी एवं गौरा देवी बालिका छात्रावासों के नीचे की पहाड़ी में भूस्खलन हुआ था। जिससे छात्रावास में रहने वाले छात्राओं को वहां से अन्यत्र विस्थापित किया गया था। लगातार हो रहे भूस्खलन से छात्राओं के मन में भय व्याप्त था। पूर्व मंडल अध्यक्ष मनोज जोशी, छात्रसंघ अध्यक्ष विशाल वर्मा एवं छात्र नेता हरीश राणा ने इस विषय पर लगातार कई बार मुख्यमंत्री से मिलकर समाधान का आग्रह किया था। विगत माह नैनीताल में कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय विधायक सरिता आर्या ने प्राथमिकता में रखते हुए मुख्यमंत्री की इस घोषणा को अतिशीघ्र पूर्व करवाने हेतु आग्रह किया था।

यह भी पढ़ें 👉  Nainital में हुआ होली गायन का श्रीगणेश
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page