121वे श्री नंदा देवी महोत्सव का हुआ भव्य उद्घाटन

Share this! (ख़बर साझा करें)

नैनीताल ( nainilive.com )- 121 वे श्री नंदा देवी महोत्सव का आज उद्घाटन हुआ ।श्री राम सेवक सभा द्वारा आयोजित महोत्सव में कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए नैनीताल विधायक श्रीमती सरिता आर्य ने कहा की ये हमारी परंपराएं है जो हमे नई उमंग देते है ।मुख्य अथिति दीपक रावत आयुक्त कुमाऊं ने कहा की संस्कृति हमारी पहचान है और ये परंपराएं हमे आगे बढ़ाती है । पुलिस उप महानिरीक्षक डॉक्टर वाई एस रावत ने कहा की मां नंदा हमारी ऊर्जा है एवम यहां के पर्वत हमे आह्लादित करते है । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पी एन मीना ने कहा की कैलाश पर्वत हमारे हौशले है ,मां का आशीर्वाद से सब खुश एवम प्रसन्न रहे ।

कार्यक्रम में महासचिव जगदीश बवाड़ी ने सभी का स्वागत किया तथा मुकेश जोशी ने धन्यवाद दिया । संचालन प्रो ललित तिवारी ,नवीन पांडे ,मीनाक्षी कीर्ति ,हेमंत बिष्ट ने किया तथा नंदा का इतिहास ,परंपरा ,शक्ति को प्रस्तुत किया । नैनी महिला समिति ने बृज मोहन जोशी ,संतोष पांडे के नेतृत्व में झोड़ा प्रस्तुत किया ,नैनिं जागृति संस्था के दीपा जोशी ,मंजू रौतेला टीम ने शकुनाखर ,पहाड़ी नृत्य प्रस्तुत किया । श्री राम सेवक सभा के बाल कलाकारों ने गणेश स्तुति एवम नंदा चालीसा प्रस्तुत किया । इससे पूर्व पंडित भगवती प्रसाद जोशी ने मंत्रोच्चार के साथ नंदा पूजा के साथ दीप प्रज्वलन अतिथियों से करवाया । छोलिया दल के साथ बी एस एस सैनिक के बच्चो ने छोलिया नृत्य किया ,। सभी अतिथि गोलघर से कुमाऊनी टोपी में संस्कृति जलूस के साथ सभा भवन पहुंचे। जहा उनका भव्य स्वागत हुआ।

यह भी पढ़ें 👉  Kashipur : जिले में कहीं भी पेयजल संकट न हो इस हेतु अधिकारी सक्रियता से करें कार्य - सीएम धामी

कार्यक्रम में यशपाल रावत द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु दिए 51पौधो का पूजा भी किया गया जिससे पर्यावरण संरक्षण की सीख मिले । जिसमें आम ,एकेसिया ,अमरूद , तिमिल,पदम आदि के पौधे शामिल रहे। अंत में अतिथियो ने लाल एवम सफेद ध्वज कदली दल को सौप कर महोत्सव का प्रारंभ किया।

यह भी पढ़ें 👉  Nainital : जनपद के सभी मदिरा फुटकर अनुज्ञापी निर्धारित अंकित मूल्य पर ही मदिरा की बिक्री करें- जिला आबकारी अधिकारी

इस अवसर पर अशोक साह डॉक्टर नारायण सिंह जंतवाल प्रो सतपाल सिंह बिष्ट , प्रकाश पांडे ,डॉक्टर रमेश पांडे, केके शर्मा श्रीमती शांति मेहरा , बिमल चौधरी , बिमल साह राजेंद्र लाल साह ,मुन्नी तिवारी ,जीवंती भट्ट ,रानी साह , डा पल्लवी ,गोधन सिंह हीरा सिंह , डॉक्टर महेंद्र राणा ,मोहित साह ,हरीश राणा , भीम सिंह कार्की ,किसन नेगी ,ललित साह ,कुंदन नेगी , तारा राणा गोपाल रावत ,आनंद बिष्ट आदि शामिल रहे ।

नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page