85 वर्ष से अधिक वृद्ध एवं दिव्यांगजनों को घर-घर जाकर मतदान कराने हेतु नैनीताल जिले में बूथ स्तर पर हुआ 128 टीमों का गठन

Share this! (ख़बर साझा करें)

नैनीताल ( nainilive.com )- नोडल अधिकारी मीडिया/नगर आयुक्त विशाल मिश्रा ने कहा कि 85 वर्ष से अधिक वृद्ध एवं दिव्यांगजनों को घर-घर जाकर मतदान कराने हेतु जनपद के प्रत्येक बूथ स्तर पर 128 टीमों का गठन किया गया है। 8,9 एवं 10 अप्रैल को प्रथम चरण में घर-घर मतदान हेतु टीमों को सहायक रिटर्निंग आफिसर द्वारा रूट चार्ट चिन्हित कर दिये है जिसकी सूचना े प्रत्याशियों, राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं मतदाताओं को दे दी गई है। उन्होंने कहा इसके पश्चात कोई मतदाता मतदान करने में छूट जाता है तो द्वितीय चरण 11,12 व 13 अपै्रल को मतदान कर सकता है। Lok Sabha Elections 2024


उन्होने कहा कि अधिक से अधिक लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें इसके लिए जनपद नैनीताल की स्वीप टीम लोगों को जागरूक कर रही है। इसके साथ ही नगर निगम, बीएलओ, बैणीं सेना द्वारा घर-घर जाकर लोगो को जागरूक कर शपथ दिलाई जा रही है। श्री मिश्रा ने कहा शहरी क्षेत्रों में 48 प्रतिशत लोगों को आतिथि तक शपथ दिलाई गई है साथ ही वॉलपेंटिंग, नुक्कड नाटक, पोस्टर, सोशल मीडिया के द्वारा लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा मतदान से पहले शतप्रतिशत लोगों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु प्रेरित किया जायेगा ताकि जनपद में शतप्रतिशत लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। Lok Sabha Elections 2024

यह भी पढ़ें 👉  गोविंद बल्लभ पंत कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, पंतनगर में आयोजित होने जा रहा है Footprints मेगा इवेंट
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page