हल्द्वानी में 15 दिन बाद भी सुचारु नहीं हो पाई पेयजल व्यवस्था

हलद्वानी: शहर की जनता पीने के पानी को तरसी

हलद्वानी: शहर की जनता पीने के पानी को तरसी

Share this! (ख़बर साझा करें)

हल्द्वानी ( nainilive.com )- पिछले दिनों आई आपदा के कारण शहर की लड़खड़ाई पेयजल व्यवस्था अब तक संभल पाई है। इससे शहर के कई इलाके प्रभावित हो गए हैं। दो हफ्ते बीत गए हैं लेकिन हल्द्वानी में पेयजल संकट अभी भी बना हुआ है। गौला बैराज में सिल्ट आने से फिल्टर प्लांट से पानी का फिल्टरेशन प्रभावित हो गया है। विभाग की सभी कोशिशों के बावजूद लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है। इससे लोगों को परेशानी हो रही है। त्योहार का समय है, ऐसे में पेयजल संकट गहराने से लोगों में नाराजगी है।

इधर, जल संस्थान के अधिकारियों ने बताया कि फिल्टर प्लांट से 80 फीसदी पानी का ही फिल्टरेशन हो पा रहा है। ऐसे में हल्द्वानी के अधिकांश क्षेत्रों में पानी पूरे दबाव के साथ सप्लाई नहीं हो रहा है। वहीं पनियाली नलकूप भी खराब हो गया है। जल संस्थान के अधिशासी अभियंता पंकज उपाध्याय ने बताया कि प्रभावित क्षेत्रों में टैंकरों के माध्यम से पानी की सप्लाई की जा रही है।

Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page