16 वे वित्त आयोग की टीम करेगी भीमताल के ग्राम चाफी एवं अलचोना का भ्रमण , डीएम वंदना ने लिया तैयारियों का जायजा

नैनीताल ( nainilive.com )- बुधवार को जिलाधिकारी वंदना ने विकास खण्ड भीमताल के ग्राम चाफी एवं अलचोना जहां वित्त आयोग की टीम का भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है, का भ्रमण कर तैयारियां का जायजा लिया इस दौरान जिलाधिकारी ने कार्यक्रम स्थल श्री पूर्णानंद तिवारी राजकीय इंटर कालेज चाफी के साथ ही अन्य जगहों का स्थलीय निरीक्षण कर विभागों द्वारा की जा रही तैयारियों आदि के बारे में अधिकारीयों से जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए। भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी ने स्थानीय लोगों की समस्याएं भी सुनी।
इस दौरान बताया कि इंटर कालेज में कार्यक्रम प्रस्तावित किया गया है। जिसके लिए जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को समय से पहले सभी तैयारी पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आयोग के भ्रमण कार्यक्रम के दिन विद्यालय परिसर में विभिन्न विभागों महिला स्वयं सहायता समूह, उद्यान, कृषि आदि विभागों के द्वारा प्रदर्शनी लगाई जाएगी, उन्होंने कहा कि स्टालों में मुख्य रुप से अच्छी पैकेजिंग वाले पहाड़ी उत्पाद आदि प्रमुखता से रखे जाय। विभिन्न स्कूलों द्वारा तैयार किए गए माडल आदि की भी प्रर्दशनी लगाई जाए। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने इन विभागों से जुड़े अधिकारीयों को आवश्यक निर्देश देते हुए यथासमय सभी तैयारी पूर्ण करने के निर्देश दिए।
इस दौरान जिलाधिकारी ने कार्यक्रम स्थल में आवश्यक व्यवस्था के अतिरिक्त क्षेत्र के सभी सड़क मार्गो को दुरुस्त करने और पेच वर्क का कार्य करने के निर्देश लोनिवि के अधिकारीयों को दिए, साथ ही नैनीताल,भवाली नगर क्षेत्र में विशेष सफाई अभियान और स्वच्छता हेतु जिला पंचायत एवं नगर विकास के अधिकारीयों को समय से कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
इस दौरान ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को गाँव में हो रहे भू-कटाव की रोकथाम हेतु बाढ़ सुरक्षा के कार्य कराए जाने, क्षतिग्रस्त सिंचाई गूल की मरम्मत व स्थाई समाधान हेतु पीवीसी पाईप लगाए जाने,जल जीवन मिशन के तहत अधूरी पाईप लाइन को पूर्ण करने व पेयजल टेंक का निर्माण कराने व क्षतिग्रस्त पैदल पुल की मरम्मत आदि समस्याओं से अवगत कराया। जिस पर जिलाधिकारी ने मौके से ही संबंधित विभाग के अधिकारियों से वार्ता कर जल्द समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने नदी किनारे हो रहे भू कटाव के संबंध में जल संस्थान, जल निगम औऱ सिचांई विभाग को स्थलीय निरीक्षण कर स्थाई समाधान करने के भी निर्देश दिए। साथ ही करीब 6 से 7 किमी तक आपदा के दौरान क्षतिग्रस्त नहर को दुरुस्त करने के लिए सिचांई विभाग को सर्वे करने के निर्देश साथ ही समय समय पर नहर में साफ सफाई करने के निर्देश दिए। जिससे खेतीबाड़ी करने में किसानों को किसी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े।
पेयजल की समस्या के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने भीमताल जल संस्थान, पेयजल निगम को गुरुवार को ही गाँव का निरीक्षण कर समाधान करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाकों में पेयजल योजनाओं के रखरखाव के लिए नल जल मित्र का चयन करें, जिससे योजना संचालन की समस्या का समाधान हो सके। इस दौरान जिलाधिकारी ने इंटर कॉलेज के छात्र छात्राओं से भी कक्षा में जाकर पठन-पाठन के बारे में जानकारी ली साथी उन्हें बेहतर भविष्य की टिप्स दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने गांव में फूलों की खेती आदि का कार्य कर रहे प्रगतिशील काश्तकारों के बगीचे में जाकर किए जा रहे कार्यों जानकारी ली।
इसके पश्चात 16 वे वित्त आयोग की भ्रमण की पूर्व तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी ने नैनीताल क्लब में शासन से आए अपर सचिव हिमांशु खुराना एवं विभागों के अधिकारीयों के साथ बैठक कर तैयारियों को लेकर चर्चा की। जिसमें आय़ोग की टीम के आवाजाही के रुट प्लान की तैयारियों, आयोग द्वारा पर्यटन और उद्योग के हितधारकों के साथ प्रस्तावित बैठक की तैयारियों के संबंध में चर्चा की गयी। जिलाधिकारी ने आयोग की टीम के प्रस्तावित कार्यक्रमों के तहत 18 मई तक सभी तैयारी पूर्ण करने के निर्देश अधिकारीयों को दिए। इस दौरान अपर जिलाधिकारी विवेक राय, पीआर चौहान, डीडीओ गोपाल गिरी गोस्वामी, अधीक्षण अभियंता लोनिवि एम एस धर्मशक्तू,एन एच अनिल पांगती,आरटीओ गुरदेव सिंह, एपीडी चंद्रा फर्त्याल, एसडीएम नवाजिश खालिक अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।




नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.