आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 18 की मौत, कई झुलसे

Share this! (ख़बर साझा करें)

लखनऊ (nainilive.com) –  उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने से 18 लोगों की मौत हो गई, जबकि दर्जनों गंभीर रूप से घायल हो गए. सरकार की तरफ से सभी मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने के निर्देश दिए गए हैं. रायबरेली में आकाशीय बिजली कहर बनकर टूटी. यहां अलग-अलग इलाकों में बिजली गिरने से कुल तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन लोग झुलस गए. सदर तहसील इलाके के मिल एरिया थाना क्षेत्र में अधेड़ की मौत हुई. दूसरी घटना भदोखर थाना क्षेत्र के सराय दामू की है, जहां बिजली गिरने से एक महिला की मौत हुई. मृतका अन्य महिलाओं के साथ खेत में धान की रोपाई कर रही थी. जिन्हें स्थानीय लोगों और परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है. जिसमें 2 महिलाओं की हालत गंभीर बताई जा रही है.

Ad
यह भी पढ़ें 👉  निकाय चुनावों को लेकर आरक्षण की अनंतिम अधिसूचना जारी, नैनीताल सीट एससी आरक्षित
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page