२ दिवसीय मां शारदा ओपन शतरंज प्रतियोगिता हुई संपन्न

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com ) – २ दिवसीय मां शारदा ओपन शतरंज प्रतियोगिता संपन्न हुवी।इस मौके पर नैनीताल विधायक श्रीमती सरिता आर्या जी के द्वारा सभी विजेता प्रतियोगियों को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर शारदा संघ महासचिव घनस्याम लाल शाह, अध्यक्ष देवेंद्र बिष्ट,चंद लाल शाह,मनोज बिष्ट गुड्डू,आनद बिष्ट, श्रीमती विमला तिवारी,दया किशन पोखरिया, तोषी शाह, विष्वकेतु वैध, हंसी रावत,मोहन नेगी ,भारत भट्ट,अनिल कुमार ,नवीन जोशी,मनोज सिंह बिष्ट, आदित्य प्रकाश, तोषित तिवारी समेत अनेक खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

प्रतियोगिता को देहरादून के अमित ढोडियाल ५:५ अंक २१:२५ एस बी के आधार पर विजेता बने । बरेली के कार्तिक खेतवाल ५:५ अंक के साथ उपविजेता बने। नैनीताल के मो मतलूब ५ अंक के साथ थर्ड नंबर पर रहे। हल्द्वानी के ललित लमकोटी ५ अंक के साथ चौथे पर रहे। एलआईसी के विवेक अग्रवाल ४:५ अंक के साथ पांचवे नंबर पर रहे।श्रेयांस साहू ४ छ ते नंबर पर,अनीरूद सेलेट ४ अंक सातवे नंबर, हर्षित गुलाटी ४ अंक अठावे नंबर, मोहमद हबीब ४ अंक नो वे नंबर,संतोष कुमार ४ अंक दसवें नंबर,दीपक रस्तोगी ४ अंक एगरावे नंबर,भाव्या अरोड़ा ४ अंक बरावे नम्बर,इकबाल अहमद ४ अंक तेरे वे नंबर,नमन सती ४ अंक चोदवे नंबर ,अरुण पुरोहित ४ अंक पंडर वे नंबर पर रहे।सभी खिलाड़ियों को नगद और मोमेंटो प्रदान किए गए ।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल:स्नोव्यू वार्ड नं 5 से प्रत्याशी पत्रकार प्रकाश पाण्डेय का वादा: निष्पक्ष और ईमानदारी के साथ वार्ड की समस्याओं का होगा निस्तारण

वही विशेष पुरुष्कारो मै अंडर ७ वर्ग प्रतीक आर्या प्रथम अनुश्री उपविजेता, अंडर ९ मै अक्लव्य बिष्ट प्रथम दिव्यांश मटियाली दूसरे, अंडर १३ मै हर्षित राणा प्रथम,कार्णिक पाठक दूसरा, अंडर १३ मै तक्षम शाह प्रथम , हर्षित त्रिपाठी दुसरा, अंडर १५ वर्ग मै सुभम पुरोहित प्रथम और रिषभ साहू दूसरा रहा सभी को ट्राफी प्रदान की गई।अन्य पुरुषाकारो मै बेस्ट वेटरन बरेली के कांति कुमार गुप्ता और बेस्ट वुमन का पुरुस्कार एलआईसी की पूनम दूबे को मिला।प्रतियोगिता मै चीफ़ ऑर्बिटर की भूमिका नीरज शाह ने निभाई। कार्यकम का संचालन आयोजन सचिव ईश्वर दत्त तिवारी ने किया।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल क्लब वार्ड नंबर 10 से नवीन जोशी ने अपना नामांकन पत्र किया दाखिल , शुरू किया प्रचार
Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page