समाज कल्याण विभाग द्वारा बेतालघाट विकासखंड में दो दिवसीय मिनी कैंपो का किया गया आयोजन, कुल 152 दिव्यांगो के यूडीआईडी कार्ड हेतु किया पंजीकरण

Share this! (ख़बर साझा करें)

बेतालघाट ( nainilive.com )- मुख्य विकास अधिकारी डा0संदीप तिवारी के निर्देशों के क्रम मे समाज कल्याण विभाग द्वारा जनपद में कार्यरत आंगनबाड़ी सहायिका/कार्यकत्री एवं सेविकाओं के माध्यम से मानवीय दृश्टि से दिव्यांगजनों के कल्याणार्थ यूडीआईडी कार्ड बनाये जाने हेतु सूचना चाही गयी थी। जिसके अंतर्गत विकासखण्ड बेतालघाट में कार्यरत आंगनबाड़ी सुपरवाईजर/कार्यकत्रियों से प्राप्त सूचना के आधार पर विकासखण्ड में लगभग 150 दिव्यांगजनों के यूडीआईडी कार्ड पंजीकरण किये जाने अवषेश है। अवषेश 150 दिव्यांगजन ऐसे दूरस्थ क्षेत्रों में निवासरत हैं जहाँ से उनका हल्द्वानी अथवा नैनीताल आना असम्भव है।

Ad

समाज कल्याण विभाग द्वारा बेतालघाट विकासखंड के निम्न स्थानों पर दो दिवसीय मिनी शिविर का आयोजन किया गया। दो दिवसीय मिनी कैंप में विकासखंड के दुरुस्त क्षेत्रों में निवासरत दिव्यांग जनों के यूडीआईडी कार्ड हेतु पंजीकरण किया गया साथ ही कृत्रिम अंग हेतु चिन्हीकरण किया गया। समाज कल्याण विभाग के मनोज कश्यप ने बताया कि रविवार को धर्मशाला भतरोजखान , तल्ली सेठी, राजकीय प्राथमिक वि0, हल्द्वयानी, प्रेम बल्लभ बेलवाल राजकीय इण्टर कालेज, बेतालघाट, तल्ला बर्धो अस्पताल, बर्धौ में मिनी कैंम्पों का आयोजन किया गया। जिसमें 48 दिव्यांग जनों के यूडीआईडी कार्ड हेतु पंजीकरण किया गया। साथ ही 8 लोगों का कृत्रिम अंग हेतु चिन्हीकरण किया गया।

हिमान आयुर्वेदा क्लिनिक
हिमान आयुर्वेदा क्लिनिक

वहीं जिला समाज कल्याण अधिकारी, दीपाँकर घिल्डियाल ने बताया बेतालघाट विकासखंड के दुरुस्त क्षेत्रों में निवासरत दिव्यांग जन जो हल्द्वानी या नैनीताल नहीं आ सकते है उनके कल्याणार्थ समाज कल्याण विभाग द्वारा बेतालघाट क्षेत्र के निम्न स्थानों में दो दिवसीय मिनी कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें शनिवार को बेतालघाट के 6 स्थानों में कैंप लगा कर कुल 78 दिव्यांग जनों के यूडीआईडी कार्ड हेतु पंजीकरण किया गया और 23 कृत्रिम अंग हेतु चिन्हीकरण किया गया। इसी क्रम में रविवार को 48 दिव्यांग जनों के यूडीआईडी कार्ड हेतु पंजीकरण किया गया। साथ ही 8 लोगों का कृत्रिम अंग हेतु चिन्हीकरण किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  नगर पालिका में लगे जनता दरबार में सामाजिक कार्यकर्ता बेरोजगार संघ अध्यक्ष बृजवासी ने एसडीएम के समक्ष उठाई खेल संसाधन विहीन नव निर्वाचित वार्ड 3 के लिए खेल संसाधनों सहित मैदान का निर्माण कराने की माँग

साथ ही जिला समाज कल्याण अधिकारी ने कहा कि भविष्य में भी दिव्यांग जनों के कल्याणार्थ कैंपों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने दिव्यांग जन के परिजनों से कैंप का लाभ उठाने का आह्वाहन किया।

यह भी पढ़ें 👉  नगर की जनता को बेहतर सुविधाएं, स्वच्छ पर्यावरण देने का कार्य करें नगर निकाय - आयुक्त दीपक रावत
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page