35 साल बाद भारत ने इंग्लैंड में लहराया अपना परचम, जीत हासिल कर रच डाला इतिहास

Share this! (ख़बर साझा करें)

National न्यूज डेस्क (nainilive.com)- भारत ने बेहतर प्रदर्शन कर आखिरकार इंग्लैंड में इतिहास रच ही डाला। ओवल टेस्ट में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 157 रनों से मात दी है। दरअसल जीत का ताज पहनने के लिए इंग्लैंड 368 रनों का पीछा करने के लिए मैदान पर उतरी। लेकिन टीम इंडिया के जाबांज गेंदाबाजों ने इंग्लैंड को 210 रनों में ही सिमटा दिया। जिसके बाद भारत ने पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की अजेय बढ़त बनाई। आपको बता दे कि इंग्लैंड ने सुबह के सत्र में 27 ओवर में दो विकेट गंवाकर 54 रन बनाए जबकि दूसरे सत्र में 25.1 ओवर में 62 रन पर छह विकेट गंवाए. उमेश यादव ने तीन तो बुमराह, शार्दुल ठाकुर, और रवींद्र जडेजा रन देकर दो-दो विकेट चटकाए. भारत ने ओवल में 50 साल बाद जीत हासिल की है।

आपको बात दे कि भारत ने 35 साल बाद इंग्लैंड में एक सीरीज में दो टेस्ट जीते हैं। जिसके बाद से भारत की जीत के बाद देश वासियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। जबकि आखिरी मुकाबला 10 सितंबर से मैनचेस्टर में खेला जाएगा।

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page