डी0एस0बी0परिसर नैनीताल में धूमधाम से बनाया गया कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल का 49 वा स्थापना दिवस

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- डी0एस0बी0परिसर में द्वारा कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल का स्थापना दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का संचालन प्रो0ललित तिवारी निदेशक शोध एवं प्रसार कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल द्वारा करते हुएं स्थापना दिवस की सभी प्राध्यापकों, शोध विधार्थियों, कर्मचारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की। उन्होने बताया कि कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल की स्थापना वर्ष 1973 हुई तथा 1 दिसंबर,1973 यह अस्तित्व में आया ।

कुमाऊँ विश्वविद्यालय की स्थापना के साथ-साथ आज डी0एस0बी0परिसर 19 जुलाई 1951 को तत्कालीन मुख्यमंती पण्डित गोविंद बल्लभ पंत की प्रेरणा से ठाकुर देव सिहं बिष्ट जी की दानशीलता से ठाकुर देव सिहं बिष्ट राजकीय महाविद्यालय के रूप में वेजेजली स्कूल भवन में हुई तथा कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल की स्थापना के बाद दोनो परिसर संघटक महाविद्यालय की प्रस्थिति में थें ,किन्तु 15 मार्च 1994 को जारी संशोधन से इन्हे विश्वविद्यालय के परिसरों के रूप में मान्यता प्राप्त हुई । कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल की स्थापना को जहाँ 49 वर्ष पूर्ण हुएं है वहीं डी0एस0बी0परिसर की स्थापना को 72 वर्ष पूर्ण हो चूकें हैं।

यह भी पढ़ें 👉  जिला बार संघ नैनीताल अध्यक्ष मनीष जोशी का बड़ा बयान -जन भावनाओ और संघर्षो से बना है राज्य, हर किसी को करना चाहिए सम्मान -

कार्यक्रम में मुख्य अथिति तथा ठाकुर दान सिंह बिष्ट के नाती श्री सिद्धार्थ सिंह जिन्होंने स्नातक की शिक्षा ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से पूर्ण करने के साथ ही , विभिन्न देशों जैसे के साथ मिलकर एड्स तथा कोबिद पर विशेष काम किया है।इस कार्यक्रम मे प्रो0नीता बोरा, कुलानुशासक कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल ने सभी अतिथियों, शोध विधार्थियों, कर्मचारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए स्वागत एवं अभिनन्दन किया। प्रो0एल0एम0जोशी निदेशक डी0एस0बी0परिसर नैनीताल ने सभी अतिथियों कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तथा ठाकुर देव सिहं बिष्ट जी के नाती श्री का स्वागत करतें हुएं सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल तथा डी0एस0.बी0परिसर के इतिहास पर प्रकाश डाला। उन्होने बताया कि ठाकुर देव सिहं बिष्ट जी द्वारा उस समय भूमि के दान के साथ -साथ 5 लाख रूपये भी महाविद्यालय की स्थापना के लिए दिए थें।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर : पर्यटकों की जिप्सी में लगी आग , टला बड़ा हादसा

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री सिद्धार्थ सिंह ने ठाकुर देव सिंह बिष्ट,द्वारा किए गए विभिन्न नेक कार्यों का उल्लेख किया,उन्होंने नैनीताल से लेकर अन्य क्षेत्रों में किए गए सामाजिक कार्यों के विषय में बताया। कार्यक्रम में छात्रसंघ अध्यक्ष विशाल वर्मा ने भी विचार रखे। कार्यक्रम के अन्त में प्रो0एल0एस0लोधियाल अधिष्ठाता छात्र कल्याण,डी0एस0बी0परिसर नैनीताल ने सभी प्राध्यापकों, शोध विधार्थियों, कर्मचारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए इस कार्यक्रम के आयोजन तथा कार्यक्रम के उपस्थित होने के लिए आभार व्यक्त किया। स्वर्गिय देव सिंह बिष्ट की मूर्ति पर माल्यार्पण किया तथा कार्यक्रम में स्वर्गीय दान सिंह बिष्ट जी की फोटो पर माल्यार्पण कर फूल अर्पित किए गए ।दीप प्रज्वलन , विश्वविद्यालय कुलगीत के साथ सिद्धार्थ सिंह को पुस्पगुच तथा शॉल उड़ाकर सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  14 वर्ष पुरानी लम्बित समस्या का आयुक्त IAS Deepak Rawat ने एक दिन में कराया समाधान

कार्यक्रम में प्रो0एच0सी0एस0 बिष्ट, प्रो0अर्चना श्रीवास्तव,प्रो0 सावित्री कैडा, प्रो0निर्मला ढैला , डाॅ0अर्चना श्रीवास्तव ,डॉक्टर प्रिंकता रूवाली, डाॅ0सुषमा टम्टा,डाॅ0नीलू लोधियाल,डाॅ0. विजय कुमार, डॉ.शशि पांडे, डॉ.ललित मोहन, डॉ.नवीन पांडे,डाॅ0ममता जोशी ,डाॅ0निधि वर्मा,डाॅ0कृतिका बोरा,श्रीमती अंकिता आर्या,श्रीमती पूजा जोशी, डॉ.दीपक मेलकानी, आस्था अधिकारी,छात्र संघ अध्यक्ष विशाल वर्मा, विशाल जोशी,कर्मचारी संघ के अध्यक्ष श्री जगदीश पपने, नंदबल्लभ पालीवाल निधि वर्मा स्वाति जोशी श्री रमेश पंत डी एस बिष्ट कुंदन ,अजय तथा कर्मचारी विद्यार्थी मौजूद रहे। मिष्ठान वितरण किया गया।

नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page