5 यूके नेवल यूनिट एनसीसी नैनीताल के सेलिंग एक्सपीडिशन (मेन्यू ) कैंप का हुआ समापन

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- 5 यूके नेवल यूनिट एनसीसी नैनीताल के तत्वाधान में नैनी झील में चल रहे आठ दिवसीय सेलिंग एक्सपीडिशन (मेन्यू ) कैंप-2022 का समापन हो गया है। 22 अगस्त से आयोजित किये गए इस प्रशिक्षण शिविर में नेवल एनसीसी कैडेट्स को विभिन्न प्रकार की सेलिंग और बोटपुलिंग का प्रशिक्षण दिया गया। इसके अतिरिक्त शिविर के दौरान कैडेट्स ने नैनी झील तथा नैना देवी मंदिर के आस-पास स्वच्छता अभियान भी आयोजित किया और 28 अगस्त को नशामुक्ति पर एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर लोगों को जागरूक करते हुए नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराया।

समापन समारोह में मुख्य अतिथि कोमोडोर एस एस बल, ग्रुप कमांडर नैनीताल ग्रुप ने कैडेट्स को सम्बोधित करते हुए उनके प्रशिक्षण की सराहना की और उन्हें एनसीसी के फ़ायदों से अवगत कराया। समारोह में कैडेट्स ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। प्रशिक्षण शिविर के दौरान आयोजित की गई विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को मुख्य अतिथि के द्वारा मेडल और प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल:स्नोव्यू वार्ड नं 5 से प्रत्याशी पत्रकार प्रकाश पाण्डेय का वादा: निष्पक्ष और ईमानदारी के साथ वार्ड की समस्याओं का होगा निस्तारण

5 यूके नेवल यूनिट एनसीसी, नैनीताल के कमान अधिकारी कैप्टन (भा नौसेना) चन्दर विजय नेगी ने भी कैडेट्स का उत्साहवर्धन करते हुए उनकी सराहना की। अंत में सब ले. डॉ रीतेश साह ने मुख्य अतिथि तथा अन्य अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल:स्नोव्यू वार्ड नं 5 से प्रत्याशी पत्रकार प्रकाश पाण्डेय का वादा: निष्पक्ष और ईमानदारी के साथ वार्ड की समस्याओं का होगा निस्तारण


इस अवसर पर चीफ इंस्ट्रक्टर सुनीत बलूनी, पेटी ऑफिसर सतीश, एल लॉग सुंदर सिंह , प्रशासनिक अधिकारी भगवत बिष्ट, रमेश जोशी, कमलेश जोशी, टी बी गुरंग, हिमांशु, सोबिन, गोपाल सिंह, दीपक, कमलेश, महेश, विजय नयाल सहित एनसीसी कैडेट्स उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल क्लब वार्ड नंबर 10 से नवीन जोशी ने अपना नामांकन पत्र किया दाखिल , शुरू किया प्रचार
Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page