60 की उम्र में Old Age Home में हुआ प्यार, अब किया शादी का फैसला

Share this! (ख़बर साझा करें)

नई दिल्ली( nainilive.com)- केरल के एक Old Age Home में इन दिनों शादी के घर जैसी रौनक छाई हुई है. वजह ही कुछ ऐसी है कि जो भी इसे जान रहा है उसके चेहरे पर मुस्कुराहट आ जाती है. दरअसल, Old Age Home में रहने वाले एक कोचानियन मेनन और पीवी लक्ष्मी अम्माल ने शादी करने का फैसला कर लिया है. 67 साल के मेनन और 66 साल की लक्ष्मी के शादी करने का निर्णय लेना भी काफी दिलचस्प रहा है. दोनों एक दूसरे को वैसे तो काफी सालों से जानते हैं, लेकिन पिछले कुछ वक्त से दोनों के बीच कोई मुलाकात नहीं हुई थी. अब मेनन और लक्ष्मी दोनों अचानक Old Age Home में मिले और एक दूजे का होने का निर्णय ले लिया.

30 सालों से एक दूसरे को जानते हैं

लक्ष्मी और मेनन दोनों एक दूसरे को पिछले 30 सालों से जानते हैं. दरअसल लक्ष्मी के पति कृष्णा अय्यर के मेनन असिस्टेंट थे. कृष्णा की मौत 21 साल पहले हो गई थी. अंतिम वक्त में उन्होंने मेनन को पत्नी लक्ष्मी का ख्याल रखने का कहा था. लक्ष्मी बताती हैं कि इसके बाद जरुरत पड़ने पर मेनन मदद के लिए उनके घर आते रहते थे. कुछ सालों बाद वह अपने रिश्तेदार के घर शिफ्ट हो गईं थी. वहां भी मेनन का आना जाना होता था. लेकिन पिछले कुछ सालों से मेनन की उनसे मुलाकात नहीं हुई थी.

दो साल पहले लक्ष्मी Old Age Home में आईं थी. दो महीने पहले उनकी मुलाकात मेनन से हुई और उसके बाद दोनों ने जीवनभर साथ रहने का फैसला किया.

दोनों की शादी की हो रही तैयारियां

लक्ष्मी और मेनन द्वारा शादी करने का निर्णय लेने की जानकारी जब Old Age Home में रहने वाले लोगों को लगी तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. अब वहां शादी की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. त्रिशुर कॉर्पोरेशन वेलफेयर स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य जॉन डेनियल की निगरानी में शादी की तैयारियां की जा रही हैं.

जॉन कहते हैं कि एक महीने पहले Old Age Home के अधीक्षक जय कुमार ने उन्हें दोनों की कहानी बताई थी. इसके बाद हमने तय किया कि उनकी शादी वहीं कराई जाए.

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page