नैनीताल के ऐतिहासिक डीएसए मैदान में धूमधाम से मनाया गया 72वां गणतंत्र दिवस

Share this! (ख़बर साझा करें)

संतोष बोरा , नैनीताल ( nainilive.com )- मंगलवार को सरोवर नगरी नैनीताल के ऐतिहासिक डीएसए मैदान में 72वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में पहुँचे मुख्य अतिथि काबीना मंत्री यशपाल आर्य द्वारा ध्वजारोहण किया। तथा उनके द्वारा पुलिस की ओर से आयोजित भव्य परेड की सलामी भी ली गई। पुलिस की 6 टोलियों में 120 जवानों जिनमे पुलिस, महिला पुलिस,पीएसी,महिला पीएसी,फायर ब्रिगेड, ट्रेफिक पुलिस की टोली व एनसीसी कैडेट द्वारा आकर्षक परेड कर देश की आन बान शान के लिए मर मिटने का संदेश दिया। तथा फायर ब्रिगेड द्वारा पानी की बौछारों से तिरंगा बनाया गया तो वही स्वान द्वारा हैरतअंगेज करतब दिखाए गए।

बतौर मुख्य अतिथि गणतंत्र दिवस परेड की सलामी लेने के बाद यशपाल आर्य ने भाजपा सरकार रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य, पलालन और जनसरोकार से जुड़े मुद्दों को लेकर बहुत संजीदगी से काम कर रही। उन्होंने कहा सभी दलगत राजनीतिक से ऊपर उठकर हम सभी को कार्य करने होंगे तभी राज्य का विकास हो सकेगा।

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद समाचार : प्रसिद्ध छायाकार एवम सीआरएसटी के पूर्व प्रधानाचार्य व शिक्षक ए एन सिंह का निधन , कूटा ने जताया शोक

इस दौरान कुमाऊँ कमिश्नर अरविंद ह्यांकी,कुमाऊँ आईजी अजय रौतेला,डीएम सविन बंसल, एसएसपी प्रीति प्रियदर्शनी,विधायक संजीव आर्य आदि मौजूद रहे।

नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page