देश में आदिवासी छात्रों के लिए 740 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय खोले जायेंगे – अजय भट्ट
हल्द्वानी ( nainilive.com) – केन्द्रीय पर्यटन एवं रक्षा राज्यमंत्री श्री अजय भटट ने बताया कि आम बजट में देश में आदिवासी छात्रों के लिए 740 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय खोलेगी जिसके तहत 38800 शिक्षकों के साथ ही स्टाफ की भर्ती की जायेगी। उन्होंने कहा यहां पढ़ाई के साथ ही स्पोर्ट्स, लोकल आर्ट और कल्चर को बढ़ावा देने के लिए कई एक्टिविटीज करायी जाती हैं। श्री भटट ने कहा एकलव्य विद्यालयों में मुख्य तौर पर रिमोट एरिया के छात्र पढ़ते हैं।
श्री भटट ने कहा देश में 740 एकलव्य विद्यालय खुलने से जहां आदिवासी क्षेत्रों का विकास होगा वही वहां के लोग विकास की धार की ओर अग्रसर होंगे। उन्होने कहा किसी देश का विकास तभी संभव है, जब देश का हर व्यक्ति अपना योगदान देश के निर्माण में दे रहा हो। इससे भी बड़ी बात है कि देश के सभी नागरिकों को देश के विकास में योगदान देने के लिए बराबर के अवसर उपलब्ध हों। भारत जैसा विशाल देश, जहां अनंत विषमताएं हैं। राष्ट्र निर्माण के लिए सबको साथ लेकर चलना किसी चुनौती से कम नहीं है। केंद्र सरकार की ‘सबका साथ, सबका विकास’ की संकल्पना, इन्हीं विषमताओं को मिटाने का एक प्रयास है। इसी क्रम में सरकार, समाज के सबसे पिछड़े तबके अनुसूचित जनजाति के भविष्य को मुख्यधारा में लाने के लिए गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने के लिए प्रयासरत है। एकलव्य आवासीय आदर्श विद्यालय इसी दिशा में एक कदम है।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.