श्री राम सेवक सभा भवन में शिव पुराण के सातवे पारायण दिन शिव पूजन एवं भंडारे का हुआ आयोजन
नैनीताल ( nainilive.com )- श्री राम सेवक सभा भवन में शिव पुराण के सातवे पारायण दिन शिव पूजन हुआ। प्रातः काल गणेश पूजन, नव ग्रह पूजा रुद्री पूजन ,कलश वरुण का पूजन, हरि हरात्मक पूजन, भगवान शंकर एवं माता पार्वती का पूजन, लक्ष्मी नारायण पूजन, वास्तु पूजन, क्षेत्रपाल पूजन, व्यास पूजन, सम्पन्न किए गए। पूजन के बाद विश्व शांति एवं खुशाली के लिए हवन हुआ । हवन को कई विधि से संपन्न किया है । कथा वाचक पंडित भगवती प्रसाद जोशी ने ,शिव पूजन तथा उसके वृतांत को सुनाया। पारायण के बाद भंडारा किया गया जिसमें हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया । पूरा माहौल हर हर महादेव के साथ सबके सुख एवं समृद्धि की कामना हुई । पूजा में श्री भगवती प्रसाद जोशी जी,आचार्य श्री रमेश , डॉ राजेंद्र कुमार पांडेय जी, कांति बल्लभ पाठक अनिल कपिल द्वारा शिव पूजन ,हवन संपन्न कराया गया ।
कार्यक्रम में सहभागी श्री राम सेवक सभा के अध्यक्ष श्री मनोज साह जी , महासचिव श्री जगदीश बवाड़ी जी, पूर्व अध्यक्ष मुकेश जोशी ,मुकुल जोशी , अशोक साह प्रबंधक श्री विमल चौधरी, विमल साह , प्रदीप बिष्ट, हिमांशु जोशी ,खुशाल रावत मोहित साह ,गोधन सिंह बिष्ट, भुवन बिष्ट, गिरीश चंद्र जोशी , प्रो ललित तिवारी , बिमल साह , हरीश सिंह राणा, आनंद बिष्ट , कुंदन नेगी, गिरीश भट्ट ,हीरा रावत ,आशु बोरा , सानू सह ,राजेंद्र लाल शाह ,देवेंद्र लाल साह, डॉ मनोज बिष्ट , खस्ती बिष्ट ,शांति मेहरा ,मुन्नी तिवारी , राजेंद्र बिष्ट , दीपक साह , ललित साह, देवेंद्र जोशी ,गिरीश कांडपाल, गोविंद बिष्ट ,देवेंद्र लाल साह ,भीम सिंह कार्की ,कमलेश ढौंडियाल, ललित साह सुमन साह , कुसुम सनवाल , जीवन्ति भट्ट, , भारती , ,पुष्प बावड़ी दया बिष्ट ,,हेमलता पांडेय, , दीप्ति बोरा ,वंदना पांडे ,हेमा कांडपाल , जया पालीवाल ,बी एस मेहता ,संतोष पांडे , तारा बोरा, आदि मातृशक्ति सामूहिक रूप से भजन कीर्तन कर भक्तिमय माहौल बनाया। शिव पुराण को फेस बुक के माध्यम से लाइव प्रसारण में भी देखा गया । श्री राम सेवक सभा के अध्यक्ष मनोज साह ,महा सचिव जगदीश बावड़ी नए सभी का धन्यवाद एवम आभार किया है ।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.