जयपुर में 8 दिन में 7 बार महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें क्या है रेट
Rajasthan न्यूज डेस्क (http://nainilive.com)- राजस्थान में एक बार फिर से कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई। जबकि इसका सीधा असर पेट्रोल और डीजल पर पड़ता हुआ दिखाई दे रहा है।
दरसअल राजधानी जयपुर में डीजल की कीमत में 38 पैसे और पेट्रोल की कीमत में 31 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है। जिसके चलते जयपुर में 1 लीटर डीजल 101 रुपए 56 पैसे, वही पेट्रोल 110 रुपए 60 पैसे प्रति लीटर की कीमत पर पहुंच गया है। बताया जा रहा है कि मांग बढ़ने के कारण आने वाले दिनों में कच्चा तेल 90 डॉलर तक जा सकता है। इससे पेट्रोल-डीजल की कीमत में 2 से 3 रुपए तक की बढ़ोतरी हो सकती है। जिसके चलते कही न कही आम आदमी को अच्छी खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।