नैनीताल में 9वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस-2023 मनाया गया बड़ी धूमधाम से
नैनीताल ( nainilive.com )- जनपद में 9वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस-2023 के विषय “वसुधैव कुटुंबकम हेतु योग” के साथ बड़ी धूमधाम से मनाया गया। आयुष मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशों के क्रम में जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी कार्यालय व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में 9वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस जनपद में ”हर घर आंगन योग थीम” पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जनपद के स्थानीय डीएसए मैदान में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का शुभारंभ मुख्य अतिथि माननीय अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती बेला तोलिया व विशिष्ट अतिथि विधायक श्रीमती सरिता आर्या, आयुक्त कुमाऊँ मंडल दीपक रावत द्वारा दीप प्रज्वलित कर संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर योगाचार्य प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ ज्योत्स्ना कुनियाल के साथ गौरव, निधि, दीपक प्रशिक्षकों द्वारा सभी को योगाभ्यास कराया गया।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया ने सभी को 9वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की दिवस शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज हम सभी के लिए सौभाग्य का दिन है कि मा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से आज पूरा विश्व योगमयी हुआ है तथा पूरे जनपद में योग कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने सभी से अपील की है कि स्वस्थ जीवन के लिए सभी को योग करना जरूरी है तभी हम विकास के पथ पर अग्रसर होंगे।
इस अवसर पर विधायक सरिता आर्या ने कहा कि योग शरीर व मस्तिस्क दोनो को स्वस्थ रखता है, वहीं योग भारत की सभ्यता और संस्कृति की पहचान भी है। योग एक शारीरिक, मानस्कि और आध्यात्मिक अभ्यास है । सभी को योग अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए अपने आस आस-पड़ोस के लोगों को भी प्रेरित करना चाहिए।
कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने कहा की योग, प्राचीन भारत से उत्पन्न केवल एक शारीरिक व्यायाम नहीं है, बल्कि एक समग्र अभ्यास है। इसकी मदद से हम मन और आत्मा को शांति की ओर ले जा सकते हैं। योग आंतरिक शांति और व्यक्तिगत विकास का मार्ग प्रदान करता है। प्राचीन भारत में ऋषि-मुनि भी खुद को फीट रखने के लिए योग का सहारा लेते थे।
जनपद के 13 आयुष हेल्थ एवं वेलनेस केंद्रों में भी योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 9वें अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जनपद के ग्राम पंचायतों में भी हर घर आंगन योग कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट, अपर जिलाधिकारी शिवचरण द्विवेदी, प्रभारी जिला आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारी डॉ प्रदीप सिंह मेहरा, आनंद बिष्ट, दयाकिशन पोखरिया, मोहित लाल साह,अरविंद पडियार,स्कूल के छात्र एवं छात्राएं, जनप्रतिनिधि,अधिकारी/ कर्मचारी के साथ आम जनमानस आदि उपस्थित रहे।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.