बड़ी सफलता – DRDO ने तैयार किया खोजकर मारने वाला स्वदेशी मिसाइल सिस्टम, चांदीपुर में सफल लांचिंग
दिल्ली (nainilive.com) – डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन ने इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज चांदीपुर में स्वदेशी तकनीक से बने हुए क्विक रिएक्शन सरफेस टू एयर मिसाइल के 6 सफलतापूर्ण फ्लाइट टेस्ट पूरे किए. यह टेस्ट डीआरडीओ ने भारतीय सेना के साथ मिलकर किया है. यह फ्लाइट टेस्ट मूल्यांकन परीक्षण के तहत भारतीय सेना ने किए हैं.
यह भारतीय सेना और डीआरडीओ के लिए एक बहुत बड़ी सफलता है. यह टेस्ट आखिरी परिणाम के तहते किए गए हैं. इसके सभी सब-सिस्टम भारत में तैयार किए गए हैं जिनमें स्वदेशी मिसाइल आरएफ सीकर, मोबाइल लॉन्चर, पूरी तरह से ऑटोमेटेड कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम, निगरानी उपकरण और बहुउद्देशीय रडार शामिल हैं. क्विक रिएक्शन सरफेस टू एयर मिसाइल की खासियत यह है कि यह हथियार सिस्टम ढूंढने और ट्रैक करने में सक्षम है. इसे शॉर्ट हाल्ट से भी फायर किया जा सकता है. यह इससे पहले हुए परीक्षणों से साबित हुआ है.
डीआरडीओ ने एक बयान में कहा कि इन परीक्षणों के दौरान मिशन के सभी लक्ष्यों को हासिल किया गया और वॉरहेड चेन समेत अत्याधुनिक निर्देशन और नियंत्रण एल्गोरिदम के साथ हथियार प्रणाली सटीकता स्थापित हुई. इसमें कहा गया है कि एकीकृत परीक्षण रेंज द्वारा स्थापित टेलीमीट्री और इलेक्ट्रो ऑप्टिकल ट्रैकिंग सिस्टम्स जैसे कई उपकरणों द्वारा लिए गए आंकड़ों से इस प्रणाली के प्रदर्शन की पुष्टि की गयी.
इस मिसाइल प्रणाली में सभी स्वदेशी उपकरण लगे हैं, जिसमें स्वदेशी रेडियो फ्रीक्वेंसी वाली मिसाइल, सचल लॉन्चर, पूरी तरह स्वचालित कमान एवं नियंत्रण प्रणाली और निगरानी रडार शामिल हैं. बयान में कहा गया कि यह प्रणाली अब सेना के बेड़े में शामिल होने के लिए तैयार है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने डीआरडीओ और भारतीय सेना को इस सफल परीक्षण के लिये बधाई दी.
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.