इग्नू में प्रवेश का सुनहरा मौका। प्रवेश एवं पुनः पंजीकरण की अंतिम तिथि 10 अगस्त , 2023 तक विस्तारित
नैनीताल ( nainilive.com )- इग्नू में जुलाई 2023 सत्र के लिए नये प्रवेश हेतु पंजीकरण जारी है जिसकी अंतिम तिथि 10 अगस्त , 2023 है। जिन भी शिक्षार्थियों को जुलाई 2023 सत्र के लिए प्रवेश लेना है वे कृपया अंतिम तिथि तक इग्नू की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। विदित हो कि इग्नू के सभी कार्यक्रम नई शिक्षा नीति -2020 पर आधारित हैं।
इग्नू, क्षेत्रीय केंद्र, देहरादून के वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अनिल कुमार डिमरी ने बताया कि शिक्षार्थी प्रमाणपत्र , डिप्लोमा, स्नातक, स्नातकोत्तर , स्नातकोत्तर डिप्लोेमा एवं स्नातकोत्तर प्रमाणपत्र में विभिन्न कार्यक्रमों में ODL अथवा Online (उपलब्धता के अनुसार) दोनों तरह के कार्यक्रमों में प्रवेश ले सकते हैं।
जिन भी शिक्षार्थियों ने अभी-अभी 12 वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की है उनके लिए इग्नू के विभिन्न आकर्षक कार्यक्रमों में प्रवेश लेने का सुनहरा मौका है। अभी भी बहुत से शिक्षार्थी ऐसे हैं जो प्रवेश से वंचित हैं। ऐसे में विश्वविद्यालय ने शिक्षार्थियों के हित को ध्यान में रखते हुए अंतिम तिथि 10 अगस्त तक विस्तारित कर दी है। शिक्षार्थियों को इसका लाभ अवश्य उठाना चाहिए एवं इग्नू के विभिन्न रोजगारपरक कार्यक्रमों में प्रवेश लेना चाहिए।
अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के छात्रों के लिए बीए, बीएससी एवं बीकॉम जनरल कार्यक्रमों में निशुल्कः प्रवेश शुल्क की व्यवस्था है। शिक्षार्थी निम्न लिंक https://ignouadmission.samarth.edu.in/
पर जाकर दिए गए प्रोग्राम इनफार्मेशन (PROGRAMME INFORMATION) पर क्लिक करके कार्यक्रमों की व्यापक जानकारी प्राप्त कर अंतिम तिथि तक आवेदन कर सकते हैं।
उन्होंने आगे बताया कि जिन भी शिक्षार्थियों को जुलाई 2023 सत्र में द्वितीय एवं तृतीय वर्ष अथवा सेेेेेेमेस्टर्स लिए पुनः पंजीकरण करना है उनके लिए भी आवेदन की अंतिम तिथि 10 अगस्त , 2023 तक बढ़ा दी गई है। शिक्षार्थी निम्न लिंक https://onlinerr.ignou.ac.in/ पर जाकर अंतिम तिथि तक आवेदन कर सकते हैं।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.