रोटरी क्लब नैनीताल की सराहनीय पहल , नैनीताल के विभिन्न विद्यालयों की 23 बालिकाओं को दी पढ़ाई के लिए स्कॉलरशिप

Share this! (ख़बर साझा करें)

नैनीताल ( nainilive.com )- रोटरी क्लब नैनीताल ने 22 दिसंबर को 3 बजे बोट हाउस क्लब में बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ कार्यक्रम का आयोजन किया । दिनांक 22 दिसंबर को बोट हाउस क्लब , नैनीताल में आयोजित कार्यक्रम में रोटरी क्लब नैनीताल 23 बालिकाओं को उनके पढ़ाई का कक्षा 6 से कक्षा 12 तक का पूर्ण वजीफा प्रदान किया गया ।इन 23 बालिकाओं में से 9 बालिकाएं मोहन लाल साह बालिका विद्या मंदिर से , 4 बालिकाएं भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय से , 4 राजकीय पॉलीटेक्निक से , 5 बालिकाएं राष्ट्रीय शहीद स्मारक विद्यालय से और 1 डी एस बी कॉलेज से हैं।

सहायक मंडल अध्यक्ष विक्रम स्याल ने ये जानकारी दी कि 22 दिसंबर को 3 बजे होने वाले इस कार्यक्रम में वर्ष 2022 _23 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर , मंडल 3110 के पूर्व मंडल अध्यक्ष ए के एस रोटेरियन पवन अग्रवाल सह पत्नी प्राची अग्रवाल ने मुख्य अतिथी के रूप में शिरकत करी । इस कार्यक्रम में रोटरी क्लब नैनीताल , रोटरी क्लब हल्द्वानी और रोटरी क्लब रुद्रपुर के सदस्य भी उपस्थित रहे । साथ ही शहर के गणमान्य नागरिक और प्रधानाचार्य एवम अध्यापक , अध्यापिकाएं और वजीफा पाने वाली सभी बालिकाएं उपस्थित रहीं । इस अवसर पर 3 नए सदस्यों ने रोटरी क्लब की सदस्यता ग्रहण की । सभी 23 छात्राओं को वजीफा प्रमाण पत्र दिए गए ।

यह भी पढ़ें 👉  डीसी ऋचा सिंह के निरीक्षण में लामाचौड़ चौराहे के पास कच्चे मकानों से पकड़ी अवैध कच्ची शराब बेचते हुए


रोटरी क्लब , नैनीताल के अध्यक्ष नरेंद्र लांबा ने बेटी पढ़ाओ , बेटी बचाओ के बारे में विस्तार से बताया , विक्रम स्याल ने सफल मंच संचालन किया , मनोज लांबा ने आभार प्रदर्शन किया । के शर्मा , से पी एस सूरी , हारून खान पम्मी , जितेंद्र शाह , हरीश नयाल , चेतन आहूजा , कैप्टेन विजय चंदर नेगी , साबी नेगी और मीडिया प्रभारी सुमित खन्ना आदि उपस्थित रहे ।

यह भी पढ़ें 👉  विजय दिवस नैनीताल जिले में मनाया गया उत्साह एवं श्रद्धा के साथ
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page