नैनीताल में नाबालिग से हुए जघन्य अपराध पर बार एसोसिएशन सख्त, न्याय दिलाने को बनाए छह अधिवक्ताओं का पैनल, मुख्यमंत्री को पत्र भेज जल्द फास्ट ट्रैक कोर्ट की मांग

NainiLive_logo_419x236
Share this! (ख़बर साझा करें)

भवाली ( nainilive.com )- नैनीताल में नाबालिग बच्ची के साथ हुए घिनौने अपराध को लेकर नैनीताल बार एसोसिएशन ने गंभीर रुख अपनाया है। एसोसिएशन ने सांसद अजय भट्ट के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र भेजते हुए कहा कि पीड़िता और उसका परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है, जिससे पोक्सो कोर्ट तक आना-जाना उनके लिए कठिन है । पत्र में यह भी उल्लेख किया गया कि फास्ट ट्रैक कोर्ट की स्थापना के लिए पूर्व में हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार द्वारा मुख्य सचिव को पत्र लिखा जा चुका है। यदि नैनीताल मुख्यालय में जल्द ही फास्ट ट्रैक कोर्ट का गठन होता है तो पीड़िता को शीघ्र न्याय मिल सकेगा।

पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए नैनीताल बार एसोसिएशन ने छह अधिवक्ताओं का पैनल गठित किया है जिसमें अधिवक्ता गोपाल सिंह कपकोटी, मनीष मोहन जोशी, पंकज सिंह चौहान , सुभाष जोशी, मुन्नी आर्या और आकांक्षा शामिल हैं। यह पैनल पीड़िता की ओर से केस की पैरवी करेगा। इस दौरान बार एसोसिएशन के अध्यक्ष भगवत प्रसाद, सचिव दीपक रुवाली, उपाध्यक्ष शंकर सिंह चौहान, दीपक दत्त पांडेय, प्रीति साह, तारा आर्या, शंशाक कुमार गौरव कुमार आदि मौजूद रहें।

नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page