आजादी के ७५ वर्ष में अमृत महोत्सव के अंतर्गत डीएसबी परिसर के वनस्पति विज्ञान विभाग में आयोजित हुआ कार्यक्रम

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- आजादी के ७५ वर्ष में अमृत महोत्सव के अंतर्गत आज डीएसबी में २१जुलाई से १५ अगस्त तक आयोजित होने वाले कार्यक्रम प्रारंभ हुए आज वनस्पति विज्ञान विभाग में हुए कार्यक्रम में शोध निदेशक प्रो ललित तिवारी ने आजादी के अमृत महोत्सव पर व्याख्यान दिया उन्होंने कहा कि स्वतंत्र संग्राम सेनानियों के कर्म से ही हम आजाद हुए उनको आज इस कार्यक्रम में नमन करते है डांडी मार्च के ९१ वर्ष पूर्ण होने पर प्रधानमंत्री जी द्वारा यह कार्य करें सुरु किया गया है जिससे युवा प्रेरित हो ।

प्रो तिवारी ने कहा कि देश सबसे बड़ा है तथा देश के लिए काम करना प्रत्येक का काम है ।उन्होंने महात्मा गांधी सरदार पटेल सरदार भगत सिंह सहित अन्य स्वतंत्र संग्राम सेनानियों के योगदान को प्रस्तुत किया। सभी ने राष्ट्र गान गाया ।प्रो तिवारी ने नैनीताल से स्वतंत्र संग्राम सेनानी स्वर्गीय श्याम लाल वर्मा स्वर्गीय बाके लाल कंसल स्वर्गीय डूंगर सिंह बिष्ट स्वर्ग राजेश अधिकारी के योगदान पर व्यापक प्रकाश डाला ।उन्होंने अपर मॉल रोड तथा लोअर मॉल रोड प्रकरण पर भी चर्चा की।

यह भी पढ़ें 👉  ग्राउंड जीरो पर उतरकर केंद्रीय मंत्री ने लिया जायजा, कहा नैनीताल सहित सभी पर्यटक स्थल सौ फीसदी सुरक्षित

व्याख्यान के पश्चात विभागाध्यक्ष प्रो एस एस बरगली प्रो ललित तिवारी डॉक्टर नवीन पांडे डॉक्टर हर्ष चौहान डॉक्टर हेम जोशी कुंजिका दुर्गापाल अनमोल वशिष्ठ युक्ता शर्मा भावना प्रमिला नेहा अबरार कुंदन रजनी रजनी रिया सहित एम एससी के विद्यार्थियों ने उतिष पाँगर के पौधे रोपे कर स्वतंत्र संग्राम सेनानियों को श्रद्धाजली दी। डीएसबी परिसर मार कल शुक्रवार को प्री एमएम जोशी अंग्रेजी विभाग में व्याख्यान देंगे शनिवार को योग विभाग में डॉक्टर सीम चौहान व्याख्यान देंगे तथा इसी कार्य क्रम में पौधारोपण ,सफाई अभियान रहना संभाषण प्रतियोगिता होंगी।

नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page