नैनीताल के लिए गौरवान्वित क्षण : वरिष्ठ रंगकर्मी जहूर आलम को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया सम्मानित 

Share this! (ख़बर साझा करें)

नैनीताल। नगर के वरिष्ठ रंगकर्मी व युगमंच के संस्थापक व निर्देशक जहूर आलम को बुधवार को दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सम्मानित किया। उन्हें संगीत नाटक अकादमी की ओर से 2023 के राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चुना गया है। बुधवार को विज्ञान भवन नई दिल्ली में राष्ट्रपति द्राेपदी मुर्मू ने उन्हें यह सम्मान दिया। इस सम्मान के अंतर्गत अंगवस्त्र, ताम्रपत्र एवं एक लाख की सम्मान राशि प्रदान की गई है। उन्हें यह सम्मान दिए जाने पर नगर के रंगकर्मियो ने खुशी व्यक्त की है। 

नैनीताल के रंगकर्मी श्री ज़हूर आलम को भारतीय रंगमंच मे निर्देशन के क्षेत्र मे महामहिम राष्ट्रपति जी द्वारा संगीत नाटक अकादमी सम्मान प्राप्त होने पर प्रायोगांक नैनीताल के कलाकारों द्वारा बधाई दी गई. इस अवसर पर वरिष्ठ रंगकर्मी श्री मिथिलेश पांडे द्वारा कहा गया की ये श्री ज़हूर दा के अथक परिश्रम का फल उन्हें प्राप्त हुआ हैं. जब से रंगकर्म को पहचाना हैं ज़हूर दा को इस विधा को आगे बढ़ाते ही देखा हैं।

यह भी पढ़ें 👉  विजय दिवस नैनीताल जिले में मनाया गया उत्साह एवं श्रद्धा के साथ


वरिष्ठ रंगकर्मी श्री मुकेश धस्माना द्वारा कहा गया की ये श्री ज़हूर दा के सानिध्य मे कई नाटको को करने का अवसर प्राप्त हुआ हैं और बहुत कुछ सिखने को मिला हैं. प्रयोगांक के निर्देशक श्री मदन मेहरा द्वारा कहा गया की ये श्री ज़हूर आलम सर के द्वारा रंगमंच की विपरीत परिस्थितियों मे भी जुड़े रहने और अन्य कलकारों को जोड़े रख रंग निर्देशन करने का प्रतिफल प्राप्त हुआ हैं. प्रयोगांक के दल नायक श्री उमेश कांडपाल द्वारा कहा गया की ये श्री ज़हूर आलम सर को ही नहीं पुरे उत्तराखंड रंगमंच को प्रतिफल प्राप्त हुआ हैं जो की उत्तराखंड के लिये गौरव की बात हैं.

यह भी पढ़ें 👉  Nainital में हुआ होली गायन का श्रीगणेश

इस अवसर पर मिथिलेश पांडे, मुकेश धस्माना, मदन मेहरा, उमेश कांडपाल समेत नीरज डालाकोटी, भास्कर बिष्ट, नवीन बेगाना, नासिर अली, अनवर रज़ा, भुवन कुमार, योगिता तिवारी, राहुल (यशवंत padiyaar), पवन कुमार, रोहित वर्मा, काव्यांश कुमार, धीरज कुमार, कैलाश कपिल, जावेद हुसैन, रवि, चित्रा, आरती, निकिता, किशन लाल समेत सभी रंगप्रेमियों द्वारा श्री ज़हूर आलम जी को महामहिम राष्ट्रपति जी द्वारा प्राप्त संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार के लिये बधाई दी गई।

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page