सिविल जज बीनू गुलियानी द्वारा भीमताल स्थित एस ओ एस बाल ग्राम में किया गया वृक्षारोपण

Share this! (ख़बर साझा करें)

नैनीताल ( nainilive.com )- उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल एवं माननीय जिला न्यायाधीश मोहदया/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के मार्गदर्शन के दृष्टिगत जिले में 1 माह तक चलने वाले जागरूकता अभियान के साथ-साथ ” मानव जाति के अस्तित्व के लिए पेड़ों के महत्व और वृक्षारोपण और पर्यावरण संरक्षण “पर आधारित कार्यक्रम 21 जून 2023 से 21 जुलाई 2023 तक होना सुनिश्चित हुआ है जिसमें उपरोक्त अवधि के दौरान वृक्षारोपण अभियान आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं जिसमें समस्त विभाग, वन विभाग ,कोर्ट परिसर, स्कूलों कॉलेजों, सरकारी कार्यालयों और अन्य स्थानों पर वृक्षारोपण किया जा रहा है।

वृक्षारोपण अभियान के दौरान अन्य पौधों के अलावा औषधीय और फल दार पौधे लगाए जा रहे हैं, तथा पेड़ पौधों की उचित देखभाल और नियमित पानी सुनिश्चित करने के लिए सभी को निर्देशित किया जा रहा है ,जिसके तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव सीनियर सिविल जज बीनू गुलियानी द्वारा भीमताल स्थित एस ओ एस बाल ग्राम में वृक्षारोपण किया गया । बालग्राम में सीनियर सिविल जज बीनू गुलयानी द्वारा बच्चों से वार्तालाप की गई तथा विधिक जानकारियां उपलब्ध कराई गई । वृक्षारोपण में डायरेक्ट दीपक सक्सेना, प्राविधिक स्वयंसेवक यशवंत कुमार , मनोज बलसुनी , नवाब खान , आशा उप्रेती सभासद, रमेश पांडे.इत्यादि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद : भीमताल में बड़ा बस हादसा , खाई में गिरी बस, 4 की मौत की पुष्टि , 20 घायल
Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page