कोरोना काल में छात्रों की विभिन्न समस्याओं को लेकर एबीवीपी नैनीताल ने कुलपति को सौंपा ज्ञापन

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com ) – अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नैनीताल इकाई द्वारा कुलपति कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल को एक ज्ञापन छात्र संघ अध्यक्ष विशाल वर्मा के नेतृत्व में प्रेषित किया गया जिसमें की मांगो पर 2 दिनों के भीतर कार्यवाही ना होने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी गई। कुलपति को सौंपे ज्ञापन में कोरोना काल में छात्रों के सामने आ रही समस्याओं को लेकर विस्तार से मांगे राखी गयी है , जिसमे उन्होंने कहा है की विषम सेमेस्टर की परीक्षाओं को लेकर अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है , जिससे भ्रम की स्थिति बानी हुई है। वर्ष 2020 में उत्तीर्ण एमबीए की छात्रों को अभी तक अंकतालिकाएं नहीं मिल पायी हैं। एलएलबी 2020 अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं दे चुके परीक्षार्थियों की बैक पेपर परीक्षाएं अभी तक आयोजित नहीं की गयी हैं।

उन्होंने कहा की विश्वविद्यालय ने परीक्षाओं का समय तो 2 घंटे किया , लेकिन प्रश्नपत्रों की संख्या में कमी नहीं की। ऑनलाइन कक्षाओं से अधिकाँश छात्र नहीं जुड़ पा रहे हैं , ऐसे में परीक्षा प्रश्न पत्रों के प्रारूप में सरलता लायी जाए। विश्वविद्यालय में प्रशासनिक व्यवस्था में लगे शिक्षकों को अध्यापन कार्यों के लिए कार्यमुक्त किया जाए। ज्ञापन प्रेषित करने वालों में अध्यक्ष छात्र संघ विशाल वर्मा, नगर सह मंत्री धीरज कुमार, नगर मंत्री अभाविप करन बिष्ट,हरीश राणा आदि उपस्थित थे.

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल जिले में शाम 5 बजे तक हुआ इतना मतदान , बुजुर्गों में दिखा ख़ासा उत्साह
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page