उपलब्धि : नैनीताल के बजून गांव से निकल कर कैंब्रिज यूनिवर्सिटी तक का किया सफर पूरा , पढ़िए चेतन पांडे की सफलता की कहानी
नैनीताल ( nainilive.com )- यू ही नहीं होती हाथ की लकीरों के आगे अंगुलिया, रब ने भी क़िस्मत से पहले मेहनत लिखी है ।ये पंक्तियाँ बजूँन निवासी चेतन पांडेय पर सटीक बैठती है।चेतन ने अपनी मेहनत,मेधा, दृढ़ निश्चय व आत्मविश्वास से नैनीताल के छोटे सहर से विश्व प्रशिद्ध इंग्लैंड के नामी संस्थान कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय तक का सफ़र तय किया है। अकेले कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय के नाम 121 नोबेल पुरुष्कार हैं । चेतन विश्वविद्यालय के कठिन मानको की बाधा पार कर प्लांट बायोटेक्नोलॉजिस्ट/माइक्रोबायलॉजिस्ट के रूप में शोध कार्य कर रहे हैं ।
चेतन ने रिसर्चर के रूप में प्रशिद्द पादप विज्ञानी डॉ सेबेस्टियन शोनार्क के निर्देशन में शोध कार्य प्रारंभ कर दिया है ।चेतन ने इंटर तक की शिक्षा सेंट जोसेफ कॉलेज नैनीताल से प्राप्त की व आईएससी बोर्ड परीक्षा में 96.5 प्रतिशत् अंक प्राप्त कर नैनीताल सहर में दूसरा स्थान प्राप्त किया।बीएससी व एमएससी ऑनर्स की परीक्षा दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदू कॉलेज से उत्तीर्ण की ।बीएससी ऑनर्स परीक्षा में चेतन ने 9.757 सी जी पी ए अंक प्राप्त कर हिंदू कॉलेज में प्रथम स्थान व संपूर्ण दिल्ली विश्वविद्यालय में तिशरा स्थान प्राप्त किया ।एमएससी प्रवेश परीक्षा में प्रथम पाँच स्थान में रहकर दिल्ली विश्वविद्यालय से छात्रवृत्ति प्राप्त की ।
शैक्षणिक उत्कृष्टता के साथ साथ चेतन संगीत ,आर्ट ,फोटोग्राफी, गायन व लेखन में खाशा दखल रखते है ।उनके स्पॉटिफ़ाई चैनल पर 35 से अधिक देशों के प्रशंसक है । चेतन हिन्दी अंग्रेज़ी के अलावा कोरियाई भाषा के भी जानकार है । कोविड महामारी के समय चेतन द्वारा फ़्लोरिडा व औरबर्न के छात्रों को जीव विज्ञान बायोकेमिस्ट्री व अंग्रेज़ी विषयों का ऑन लाइन कक्षाएं संचालित की । दिल्ली विश्वविद्यालय में अध्ययन के दौरान चेतन द्वारा दिल्ली विश्वविद्यालय के वरिष्ठ प्रोफ़ेसर डॉ प्रेम लाल उनियाल, डॉ नेहा कपूर ,डॉ विभूति के दिशा निर्देशन में ब्रायोफ़ाइट ,सेलाजिनला में कैंसर रोधी गुण, मिलेट्स के एंटीआक्सीडेंट गुण व कोविड 19 में पादप न्यूट्रीएंट का प्रभाव आदि शोध कार्य किये । चेतन के तीन रिसर्च पेपर विभिन्न जर्नल में प्रकाशित हो चुके है । चेतन द्वारा अपने शोधपत्र अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में प्रस्तुत किये है जिनमें अक्टूबर 2023 में नाइपर द्वारा आयोजित सेमिनार व राजीव गांधी सेंटर फॉर बायोकेमिस्ट्री द्वारा आयोजित सेमिनार शामिल हैं ।चेतन द्वारा सामाजिक जिम्मदारियों का निर्वहन करते हुए दिल्ली विश्वविद्यालय की फाइन आर्ट सोसाइटी ,नार्थ ईस्ट सोसाइटी व पर्यावरण सोसाइटी में पदेन सक्रिय रूप से कार्य किया ।
चेतन के पिता कमलेश पांडे सेवानिव्रत सिक्ष्यक है व माता जूनियर हाई स्कूल थापला में प्रधान अध्यापिका है । चेतन अपनी सफलता का श्रेय पारिवारिक जनों, बुआ निर्मला पांडे और प्रिय मित्र अभिषेक यादव को देते हैं ।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.