एसिड अटैक पीड़िता की आपबीती सुन सीएम सिद्धारमैया हुए भावुक, अधिकारियों से बोले- तत्काल दें सरकारी नौकरी

Share this! (ख़बर साझा करें)

बेंगलुरु (nainilive.com) –  सिद्दारमैया के नेतृत्व वाली कर्नाटक सरकार ने शुक्रवार को अधिकारियों को सचिवालय में एक एसिड अटैक पीडि़ता को नौकरी की पेशकश करने का निर्देश दिया. बता दें कि मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने अपने आवास पर जन शिकायतें सुनते हुए एसिड अटैक पीडि़ता की आपबीती सुनी, जिसे सुनकर वे भावुक हुए और तत्काल प्रभाव से पीडि़ता को रोजगार देने का वादा किया.

पीडि़ता ने लगाई नौकरी की गुहार

यह भी पढ़ें 👉  Nainital में हुआ होली गायन का श्रीगणेश

बकौल मुख्यमंत्री कार्यालय पीडि़ता एम कॉम ग्रेजुएट हैं और उस पर 28 अप्रैल, 2022 को कथित तौर पर एसिड अटैक हुआ था. ऐसे में पीडि़ता ने अपने माता-पिता की उपस्थिति में जनता दर्शन के दौरान मुख्यमंत्री सिद्धारमैया से नौकरी की गुहार लगाई. बता दें कि पीडि़ता ने रोजगार के लिए तत्कालीन मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई से भी गुहार लगाई थी. सीएमओ ने पीडि़ता और उसके माता-पिता के हवाले से बताया कि विगत सरकार ने सिर्फ वादा किया था, लेकिन नौकरी नहीं मुहैया कराई. हालांकि, पीडि़ता की गुहार सुनकर वर्तमान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि पीडि़ता को सचिवालय में संविदा के आधार पर नौकरी दी जाएं.

यह भी पढ़ें 👉  विजय दिवस नैनीताल जिले में मनाया गया उत्साह एवं श्रद्धा के साथ

जेल में बंद है आरोपी

बयान में कहा गया कि एसिड अटैक को लेकर कामाक्षीपल्या पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया था और पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है, जो स्वामी की वेशभूषा में तिरुवन्नामलाई आश्रम में छिपा हुआ था. फिलहाल आरोपी बेंगलुरु की जेल में कैद है. बयान के मुताबिक, पीडि़ता का इलाज चल रहा है और उसे मुख्यमंत्री राहत कोष से सहायता प्रदान की जाती है.

यह भी पढ़ें 👉  विगत दिनों से चली आ रही ट्रक मालिकों की हड़ताल हुई समाप्त
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page