‘देश के मेंटॉर’ कार्यक्रम के ब्रांड एम्बेस्डर बने Actor सोनू सूद, दिल्ली CM ने कहा, कोरोना काल में एक्टर ने कर दिखाया कमाल

Share this! (ख़बर साझा करें)

National न्यूज डेस्क (nainilive.com)- कोरोना काल के दौरान लोगों की मदद कर आज एक्टर सोनू सूद देशभर में एक बड़ा नाम बन गया है। इतना ही नहीं बल्कि अपनी विलेन की छवी को मिटाते हुए एक्टर आज सभी के दिलों में बसते है। आम आदमी से लेकर जाने माने लोग भी आज सोनू सोद के गुणगान गाते है और उनकी तारिफ करते नहीं थकते और यही वजह है आज आम आदमी पार्टी ने एक्टर सोनू सूद को ‘देश के मेंटॉर’ का ब्रांड एम्बेस्डर बनाया है। दरअसल दिल्ली के मुखिया अरविंद केजरीवाल द्वारा बच्चों के लिए ‘देश के मेंटॉर’ कार्यकर्म का ऐलान किया है। जिसका ब्रांड एम्बेस्डर सोनू सूद को बनाया गया है।

इस दौरान सीएम केजरीवाल ने बताया बता कि ये कार्यक्रम सितंबर के बीच में होगा और इसके ब्रांड एम्बेस्डर सोनू सूद होंगे। बताया जा रहा है कि इसे लेकर एक्टर और सीएम के बीच काफी लंबी बातचीत भी हुई थी और केजरीवाल ने कहा सोनू सूद देश के मेंटॉर कार्यक्रम में हमारे ब्रांड एम्बेस्डर बनने के लिए तैयार हैं….इतना ही नहीं बल्कि उन्होनें कहा कि कोरोना काल के दौरान जा काम सरकार नहीं कर पाईं, वो सोनू सूद ने कर दिखाया

आपको बता दे कि इस दौरान कई ऐसे चर्चा चल रही थी। तो शायद एक्टर राजनीति में आ सकते है। लेकिन सोनू सूद ने उसे सिरे से नकारते हुए कहा, राजनीति में आने का उनका कोई इरादा नहीं है…..आगे सोनू ने कहा कि ‘आज मुझे लाखों छात्रों का मार्गदर्शन करने का अवसर मिला है। छात्रों का मार्गदर्शन करने से बड़ी कोई सेवा नहीं है। मुझे यकीन है कि हम साथ मिलकर कर सकते हैं और हम करेंगे’।

Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page