एहतियात को लेकर एरीज का एडमिन ब्लॉक बंद, बाकी ब्लॉकों में चल है कामकाज

एहतियात को लेकर एरीज का एडमिन ब्लॉक बंद, बाकी ब्लॉकों में चल है कामकाज nainilive.com

एहतियात को लेकर एरीज का एडमिन ब्लॉक बंद, बाकी ब्लॉकों में चल है कामकाज

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- पिछले सप्ताह कोरोना संक्रमित मेहमान व्यक्ति के आने से एरीज प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए एडमिन ब्लॉक का कामकाज बन्द कर दिया है। बाकी विभागों में कार्य सुचारू चल रहा है।


एरीज रजिस्ट्रार रविन्द्र कुमार ने बताया कि पिछले दिनों एक कर्मचारी के आवास में मेहमान आये थे। उनके जाने के दूसरे दिन मेहमान व्यक्ति की हल्द्वानी मैं तबीयत बिगड़ गई। उनका एन्टीजन टेस्ट किया तो पोजिटिव रिपोर्ट आई। उन्होंने इसकी जानकारी तत्काल एरीज में अपने सम्बन्धियों को दे दी। जानकारी मिलते ही कर्मचारी ने अपने अधिकारियों को स्थिति से अवगत करा दिया। जिसके चलते एरीज प्रशासन ने एसडीम को जानकारी दी। प्रशासन ने संपर्क में आये कर्मचारी को एक होटल में संस्थागत क्वारन्टीन कर दिया । इसके बाद एरीज के मुख्य भवन के ऊपरी मंजिल एडमिन ब्लॉक को एहतियात के चलते 4 दिन के लिए बंद कर दिया। इसके अलावा पूरे भवन को सेनेटाइजर किया है। कर्मचारी का सेम्पल ले लिया गया है। अब रिपोर्ट का इंतज़ार किया जा रहा। उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण एरीज को सीज किये जाने की अफवाह मनगणत है। एडमिन ब्लॉक को छोड़कर अन्य ब्लाकों में कामकाज सुचारू रूप से चल रहा है।

Ad
यह भी पढ़ें 👉  आचार संहिता की सम्भावना को देखते हुए सरस मेले-2024 को किया स्थगित
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page