2 साल के बाद किया जाए रावण का पुतला दहन,,,जानें कैसी है तैयारी
UP न्यूज डेस्क (nainilive.com)- पूरे देश में कोरोना के कहर के चलते विगत दो साल से रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया था। लेकिन इस साल जैसे-जैसे कोरोना का कहर कम हुआ, तो सभी काम काज पटरी पर लाए गए। बच्चों के स्कूल भी खुले और धूम-धाम से त्योहार भी मनाए जा रहे है। जी हां और इस बार हर जगह रावण दहन कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।
आपको बता दे कि उत्तराखंड में बन्नू बिरादरी की ओर से सीमित तरीके से रावण का पुतला बनाया गया। जिसे विधि विधान के साथ दहन किया जाएगा। इस मौके पर बन्नू बिरादरी के अध्यक्ष हरीश विरमानी ने बताया कि जो पुतला पहले 65 फीट के लगभग होता था और रावण के साथ विभीषण और कुंभकरण के भी पुतले परेड ग्राउंड पर लगाए जाते थे। लेकिन कोरोना के डर के चलते इस बार केवल 40 से 45 फीट का रावण का पुतला बनाया गया है। साथ ही उन्होंने बताया कि इस बार उन्होंने रावण दहन के लिए करोना गाइडलाइंस की पूरी तैयारी रखी हुई है। इस बार रावण दहन के समय कोई भी मुख्य अतिथि को निमंत्रण नहीं दिया गया है। ना ही इस बार कोई चीफ गेस्ट को आमंत्रित किया गया है।