मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट के बाद जिला प्रशासन ने बलियानाला क्षेत्र में रहने वाले लोगो को किया अलर्ट

Naini Live - logo
Share this! (ख़बर साझा करें)

नैनीताल ( nainilive.com )- मौसम विभाग द्वारा जारी भारी बारिश व आंधी तूफान की संभावनाएं जताते हुए तल्लीताल बलियानाला क्षेत्र में रह रहे लोगो को अलर्ट किया गया है जिसके चलते तल्लीताल पुलिस ने क्षेत्र में जाकर सभी क्षेत्रवासियों को सुरक्षित स्थानों पर रहने और कोई भी दिक्कत होने पर जिला प्रशासन को तत्काल सम्पूर्ण करने के निर्देश दिए।

जानकारी के अनुसार 23 से 27 जून तक मौसम विभाग द्वारा नैनीताल जिले में भारी बारिश और आंधी तूफान की संभावनाएं जताते हुए रेड अलर्ट जारी किया है। जिसके बाद शुक्रवार को जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम ने बलियानाले व उसके आसपास अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में रह रहे लोगो के पास जाकर माइक के माध्यम से क्षेत्रवासियों को सुरक्षित रहने व क्षेत्र में बारिश के दौरान क्षेत्र में कोई हलचल होने व किसी भी प्रकार की दिक्कत होने पर जिला प्रशासन के आपदा कंट्रोल द्वारा जारी किए नम्बर 05942 231178-231179 पर तुरंत सम्पर्क करने के निर्देश दिए। जिसके बाद क्षेत्र में रह रहे लोगो को जिला प्रशासन व पुलिस द्वारा तत्काल मदद मुहैया कराई जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल ताइक्वांडो क्लब के रामनगर में आयोजित प्रथम इंटर स्कूल प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन, जीते 11 पदक व बेस्ट फाइटर ऑफ द टूर्नामेंट
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page