हल्द्वानी शहर में हुई वर्षा के पश्चात विभिन्न क्षेत्रों में जलभराव की सूचना पर प्रशासन ने किया स्थलीय निरीक्षण

Share this! (ख़बर साझा करें)

हल्द्वानी ( nainilive.com )- हल्द्वानी शहर में हुई वर्षा के पश्चात विभिन्न क्षेत्रों में जलभराव एवं नालियों के अवरुद्ध होने की सूचनाओं को संज्ञान में लेते हुए सतर्कता के दृष्टिगत जिलाधिकारी नैनीताल के निर्देशों के अनुपालन में उपजिलाधिकारी हल्द्वानी राहुल शाह एवं नगर आयुक्त ऋचा सिंह द्वारा सायं समय में शहर के विभिन्न क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया गया।

देवखड़ी नाला (हाइडिल के पास) में कचरे की अधिकता को देखते हुए नगर निगम द्वारा तत्काल टीम भेजकर सफाई कार्य शुरू कराया गया। कालूसिद्ध क्षेत्र में नाले की सफाई हेतु जेसीबी मशीन तैनात की गई। कालसिया नाले में जलस्तर सामान्य पाया गया। लालडांट में निरीक्षण कर रक्षिता नाले की स्थिति देखी गई तथा हीरानगर क्षेत्र का भी दौरा कर जल निकासी की स्थिति की समीक्षा की गई। संबंधित विभागों को नालों की शीघ्र सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

यह भी पढ़ें 👉  जनता की समस्याओं को प्राथमिकता से लेते हुए उनका एक निर्धारित समय पर अधिकारी करें समाधान - डीएम वंदना सिंह

इसके अतिरिक्त तीन पानी जंक्शन एवं रेलवे ओवरब्रिज क्षेत्र में जल निकासी की समस्या के समाधान हेतु सिंचाई विभाग एवं एनएचएआई की टीमों को तत्काल बुलाकर कलवर्ट व नालियों की सफाई हेतु जेसीबी तैनात कर कार्रवाई शुरू कराई गई।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में “तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा” का किया गया भव्य आयोजन

निरीक्षण के दौरान अमित बंसल, सहायक अभियंता, सिंचाई विभाग, मनीषा बिष्ट, तहसीलदार, हल्द्वानी, गणेश भट्ट, सहायक नगर आयुक्त, , नगर निगम, दयाल चंद्र मिश्रा ,नायब तहसीलदार, हल्द्वानी, जे.ई., लोक निर्माण विभाग, हल्द्वानी
तथा राजस्व विभाग एवं नगर निगम की टीम मौजूद रही ।

नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page