हल्द्वानी में कलसिया नाले में आये उफान के बाद प्रशासन हुआ अलर्ट मोड में , एसडीएम मौके पर
हल्द्वानी ( nainilive.com )- कलसिया नाले में आये उफान को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा इंटर कॉलेज काठगोदाम में लोगों के लिए आवासीय व्यवस्था की गई है। उप जिलाधिकारी हल्द्वानी मनीष कुमार टीम के साथ मौके पर मौजूद है। अद्यतन जानकारी के अनुसार एक दो मकान ढहने की जानकारी मिली है।
किसी प्रकार की जानकारी व सूचना के लिए उपजिलाधिकारी हल्द्वानी से सम्पर्क- 6399002099 कर सकते हैं ।
प्रशासन द्वारा इंटर कॉलेज में लोगों के रहने व खाने की व्यवस्था की गई है जिससे किसी भी प्रकार की परेशानी में वहाँ लोगों को आवसीय व भोजन की सुविधा मिल सके। लेटेस्ट जानकारी के अनुसार उपजिलाधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि अभी लोगों को आगाह किया है तथा किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए उनके नम्बर पर सम्पर्क किया जा सकता है। अभी कुछ ही लोगों को इंटर कॉलेज में शिफ्ट किया है व लगभग 100 लोगों के लिए व्यवस्था की गई है।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.