एआईबीई परीक्षा ( AIBE Exam ) पास नही करने वाले 16 अधिवक्ता नही दे सकेंगे वोट
नामंकन प्रपत्रो की जांच भी हुई पूरी
नैनीताल ( nainilive.com )- जिला बार एसोसिएशन चुनाव में इस बार 16 अधिवक्ता अपना वोट नही दे पायेंगे। मुख्य चुनाव अधिकारी राजेश चंदोला ने बताया की बार कौंसिल आफ इंडिया द्वारा अखिल भारतीय स्तर आयोजित की जाने वाली ए.आई.बी. ई. ( AIBE Exam ) ऑल इंडिया बार परीक्षा में पास अधिवक्ता ही जिला बार एसोसिएशन के चुनाव में वोट कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि कुल 16 अधिवक्ताओ द्वारा एसोसिएशन में पंजीकरण के बाद अभी तक सी०ओ०पी यानी (सर्टिफीकेट ऑफ प्रैक्टिस) प्रमाण पत्र जमा नही कराया गया है जिससे वह एसोसिएशन के चुनाव में वोट नही कर सकेंगे।
ऐसे अधिवक्ता यदि चुनाव वाले दिन भी अपना सर्टिफिकेट जमा करा देते है तो वो वोट दे सकेंगे। दरअसल ए आई बी ई परीक्षा देश भर की अदालतों में लॉ प्रैक्टिस करने की लिये अधिवक्ताओ की अर्हता परीक्षा होती है। बताया कि एसोसिएशन में कुल 273 अधिवक्ता पंजीकृत है। वही नामंकन प्रपत्रो की जांच बुधवार को पूरी हो गयी, जाँच में सभी नामंकन सही पाये गये।
जांच के बाद अब कुल 9 प्रत्याशी मैदान में रह गये है। इसमें अध्यक्ष पद पर तीन उपाध्यक्ष व सचिव पद पर दो-दो संयुक्त सचिव पद पर दो नामंकन जाँच के बाद सही पाये गये। वही कार्यकारणी सदस्य पद पर अर्चित गुप्ता के नाम वापस लेने के बाद अब कुल पांच दावेदार ही रह गये है जिनमे सरिता बिष्ट मुन्नी आर्या किरन आर्या मोहम्मद खुर्शीद जितेंद्र बंगारी का निर्विरोध निर्वाचन तय है। इस दौरान सह निर्वाचन अधिकारी बी के सांगुड़ी ओंकार गोस्वामी प्रमोद बहुगुणा आदि मौजूद रहे।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.