पत्रकार विक्रम जोशी की हत्या पर AISNA ने किया रोष व्यक्त तथा सरकार से की अपील

Share this! (ख़बर साझा करें)

राज कमल गोयल , देहरादून ( nainilive.com )- ऑल इंडिया स्मॉल न्यूज़ पेपर्स एसोसिएशन के रेस कोर्स स्थित उत्तराखंड प्रदेश कार्यालय में एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डी डी मित्तल की अध्यक्षता में हुई आकस्मिक बैठक में कर्तव्य निर्वहन करते हुए गोलीबारी में मारे गए पत्रकार साथी विक्रम जोशी की हत्या पर शोक प्रकट करते हुए एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा 2 मिनट का मौन रखकर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।

इस अवसर पर एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव राज कमल गोयल ने इस वीभत्स हत्याकांड पर रोष प्रकट करते हुए सरकार से अपेक्षा की कि वह हत्यारों को अति शीघ्र गिरफ्तार कर फांसी की सजा दिलवाए । एसोसिएशन के महासचिव ने साथ ही सरकार से अपील की कि पत्रकार विक्रम जोशी के परिवार की उनकी हत्या से हुई क्षति को भर पाना असंभव है , लेकिन उसकी कुछ भरपाई उनको इस दुखद घड़ी में सहायता प्रदान कर की जा सकती है , इसलिए आवश्यक है कि सरकार द्वारा पत्रकार विक्रम जोशी के परिवार को तात्कालिक मदद के रूप में रु 20 लाख रुपये तथा दीर्घकालिक मदद हेतु परिवार के एक सदस्य को योग्यता अनुसार नौकरी एवं बच्चों की शिक्षा – दीक्षा की निशुल्क व्यवस्था की जानी चाहिए ।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल:स्नोव्यू वार्ड नं 5 से प्रत्याशी पत्रकार प्रकाश पाण्डेय का वादा: निष्पक्ष और ईमानदारी के साथ वार्ड की समस्याओं का होगा निस्तारण
Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page