अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नैनीताल ने आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में किया भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नैनीताल द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया,जिसमें राष्ट्र के प्रति समर्पित सभी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व हुतात्माओं को याद कर वह प्रत्येक युवा में राष्ट्रीय जोत को जलाने के संकल्प के साथ विद्यार्थी परिषद की यात्रा आगे बढ़ चली।

Ad

यात्रा की शुरुआत को हरी झंडी दिखाते हुए डॉ विजय कुमार, कमलेश डोंडीयाल जी, ने हिमालय संग्रहालय से यात्रा का शुभारंभ किया। डीएसबी परिसर नैनीताल से राम सेवक सभा पहुंची जहां पर सभी पुराने कार्यकर्ताओं द्वारा इस रैली का स्वागत किया गया। जिसके पश्चात मल्लीताल बाजार होते हुए इसका समापन पंत पार्क में हुआ।

image description

राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अभिषेक मेहरा ने बताया अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की यह यात्रा पूरे देश भर में आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर निकाली जा रही है। कार्यक्रम में उपस्थित,नगर सह मंत्री मोहित पंत, उपेंद्र डेला,अनमोल वशिष्ठ, तुषार पांडे, तुषार गोस्वामी,अनुराग पालीवाल, सौरभ उप्रेती, दिनेश रावत , मनीष, ऋषभ रावल,सुरेंद्र चम्याल,शुभम ,हिमांशु भट्ट , उत्कर्ष सलोनी,जिला विद्यार्थी प्रमुख नवीन भट्ट, मोहित रौतेला, कौशल बिरखानी , निखिल सोनकर, आलोक त्रिपाठी, करन, सतेंद्र,राज,अंश उमेश रावत , प्रखर श्रीवास्तव, हर्षवर्धन, दीपक मलकानी , निखिल कुमार , राहुल यादव ,तरुण पांडे आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page