Aligarh के नाम हरिगढ़ को लेकर कांग्रेसियों का फूटा गुस्सा, बोले, नहीं बर्दाश्त किया जाएगा अलीगढ़ का अपमान
UP न्यूज डेस्क (nainilive.com)– यूपी के जिले अलीगढ़ के नाम को लेकर राजनीति शुरु हो गई है। सड़कों पर उतर कर कांग्रेस द्वारा जमकर अपना रोष व्यक्त किया जा रहा है। दरअसल अलीगढ़ के नाम हरिगढ़ को लेकर प्रस्ताव पास कर दिया गया है। जबकि अब इसको रद्द करने की मांग विपक्षियों द्वारा उठाई जा रही है। इसी कड़ी में कांग्रेस के नेता आगा यूनिस ने दर्जनों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर प्रदर्शन किया और साथ ही सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।
आपको बता दे कि इस दौरान कांग्रेस नेता आगा यूनिस का कहन है कि अलीगढ़ का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा अलीगढ़ को हरिगढ़ नहीं होने दिया जाएगा। उच्च राजनीति के चलते जिला पंचायत में इसको आनन-फानन में पास कर दिया गया है। लेकिन ये प्रस्तावस अलीगढ़ वासियों के हित के लिए नहीं है। उन्होनें कहा कि ताला, यूनिवर्सिटी ,तहजीब के नाम से अलीगढ़ दूर-दूर तक विख्यात है और ऐसे में अलीगढ़ का नाम बदलना यानी की अलीगढ़ का अपमान करना होगाय़
वही इस संबंध में कांग्रेस नेता द्वारा राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा है और जल्द से जल्द इस प्रस्ताव को रद्द करने की मांग उठाई है, साथ ही कहा कि अगर इसे रद्द नहीं किया गया तो कांग्रेस द्वारा आंदोलन किया जाएगा।