प्रदेश के सभी कोऑपरेटिव बैंकों में वर्ग 4 और 3 से ऊपर 380 पद भरे जाएंगे आईबीपीएस के माध्यम से
न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- बीते दिवस विधानसभा कार्यालय सभागार में प्रदेश के सभी जिला सहकारी बैंकों के अध्यक्षों की समीक्षा बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश के सहकारिता मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश के 10 जिला सहकारी बैंक,और राज्य सहकारी बैंक में वर्ग 4 व 3 से ऊपर के 380 पद रिक्त हैं। उनकी परीक्षा आईबीपीएस से कराई जायेगी। साथ ही राज्य और किसानों के हित में जो कार्य होंगे वह किये जायेंगे। चैयरमैन और बोर्ड के बगैर कोई कार्य नहीं किया जायेगा।
समीक्षा बैठक में निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री घसियारी कल्याण योजना व मुख्यमंत्री मोटरसाइकिल योजना की जल्दी लॉन्चिंग की जाएगी और मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत इसका उद्घाटन करेंगे। बैठक में राज्य सहकारी बैंक के चेयरमैन श्री दान सिंह रावत, डीसीबी देहरादून के चैयरमैन श्री अमित शाह (चौहान) , डीसीबी टिहरी गढ़वाल के चैयरमैन श्री सुभाष रमोला, डीसीबी कोटद्वार (पौड़ी गढ़वाल) के चैयरमैन श्री नरेंद्र सिंह रावत, डीसीबी उत्तरकाशी के चैयरमैन श्री विक्रम सिंह रावत, डीसीबी हरिद्वार के चैयरमैन श्री प्रदीप चौधरी, डीसीबी उधम सिंह नगर के चैयरमैन कार्यवाहक श्री योगेंद्र रावत ,डीसीबी नैनीताल के चैयरमैन श्री राजेंद्र सिंह नेगी, डीसीबी अल्मोड़ा के चैयरमैन श्री ललित लटवाल, डीसीबी पिथौरागढ़ के चेयरमैन श्री मनोज सामंत, राज्य सहकारी बैंक की एमडी ईरा उप्रेती, जीएम श्री एनपीएस ढाका मौजूद रहे।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.