ऑल इंडिया वूमेन कांफ्रेंस ने आयोजित कराई रचनात्मक कार्यशाला

Share this! (ख़बर साझा करें)

नैनीताल ( nainilive.com )- बीते दिवस दिनाक 04 जून को नगर के प्रतिष्ठित मोहन लाल साह बालिका विद्या मंदिर नैनीताल में ऑल इंडिया वूमेन कांफ्रेंस नैनीताल इकाई द्वारा रद्दी कागजों से उपयोगी वस्तुओं का निर्माण विषयक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमे कक्षा 8 से कक्षा 10 की विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। संस्था की प्रशिक्षक कु. लक्षिता साह ने कूड़े में फेंके जाने वाले और और जलाये जाने वाले कागज़ से किस तरह से उपयोगी वस्तुओं को बनाया जा सकता है और कैसे रद्दी समझे जाने वाले कागज़ का बहुउपयोग किया जा सकता है , के बारे में छात्राओं को विस्तार से जानकारी दी। कार्यशाला अगले 1 सप्ताह तक चलेगी।

लक्षिता स्वयं में भी एक कुशल प्रशिक्षित प्रोफेशनल हैं और इसी क्षेत्र में अपना सफल व्यवसाय का संचालन कर रही हैं। कार्यशाला का शुभारम्भ में विद्यालय की प्रधानाचार्य के साथ संस्था अध्यक्ष श्रीमती मुन्नी तिवारी , उपाध्यक्ष श्रीमती सावित्री सनवाल , श्रीमती दया बिष्ट , श्रीमती बिष्ना साह , सुश्री रेखा त्रिवेदी , श्रीमती सरस्वती खेतवाल , श्रीमती चंचला बिष्ट , श्रीमती मीनू बुढलाकोटि , श्रीमती गीता पण्डे उपस्थित रही।

Ad
यह भी पढ़ें 👉  आयुक्त दीपक रावत के हल्द्वानी नगर के स्थलीय निरीक्षण में निकली खामियां , जताई गहरी नाराजगी
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page