नैनीताल हॉकी एकेडमी द्वारा आयोजित अखिल भारतीय महिला हॉकी कप 2022 का उदघाटन

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- नैनीताल हॉकी एकेडमी द्वारा आयोजित एवम सेचुरी पल्प एंड पेपर मिल द्वारा प्रायोजित अखिल भारतीय महिला हॉकी कप 2022 का उदघाटन दि कुर्मांचल नगर सहकारी बैंक लिमिटेड के चेयरमैन विनय साह ने किया। उदघाटन मैच में अल्मोड़ा एवम हापुड़ की टीम दो दो गोल से बराबर रहे ।इससे पूर्व स्वर्गीय गंगा प्रसाद साह तथा स्वर्गीय कैलाश बिष्ट को श्रद्धांजलि दी ।उनके चित्र पर पुस्प अर्पित कर दीप जलाकर एवम माल्यार्पण कर उनके कार्यों को नमन किया गया।

नैनीताल हॉकी अकैडमी की तरफ से संरक्षक ओलंपियन राजेंद्र रावत अध्यक्ष मुकेश जोशी मंटू आयोजक सचिव आशु बोरा ,मनोज साह ,दर मनोज बिष्ट गुड्डू नए सभी की आगवानी की । प्रतियोगिता में 19 टीमें भाग ले रही है। आज लीग के 9 मुकाबले खेले गए । कार्यक्रम का संचालन प्रो ललित तिवारी ने किया । पटना 2 एवम इटावा 1, नैनीताल 5 चंपावत 0, एच एफबी एनसीआर 10हापुड़ 0,यमुनानगर 4काशीपुर 3,इटावा 2हल्द्वानी 3,जाग्री कोलकाता 3देहरादून 1,काशीपुर 5 हरिद्वार 1गोल कर सके ।कल लीग के 7मैच खेले जायेंगे । फाइनल 14अक्टूबर को 3बजे खेला जाएगा। नैनीताल हॉकी अकादमी ने जिला अधिकारी धीराज गर्ब्याल का धन्यवाद किया है।

यह भी पढ़ें 👉  बिड़ला विद्या मंदिर नैनीताल के वार्षिकोत्सव में छात्रों ने दिखायी अद्भुत प्रतिभा

आज के मैच के उद्घाटन में अतुल साह प्रो डी एस बिष्ट ,गिरीश जोशी ,आनंद मेहता भुवन बिष्ट बिमल चौधरी, भारती साह ,संध्या बिष्ट ,चंद्र लाला सह ,जलालुद्दीन ,नरेंद्र बाफिला ,मिथिलेश पांडे ,अनुपम कबड़वाल,सुदर्शन लाल सह ,नरेंद्र सिंह बिष्ट ,श्रुति साह प्रदीप सह ,हरीश चौधरी ,सुदीप सह ,राजू लाल उपस्थित रहे । निर्णायक सुनील , पटवाल,विकास रहे तथा तकनीकी टेबल पर गिरीश भट्ट अनिल गंगा रहे ।

यह भी पढ़ें 👉  हिमालयन प्रोगेसिव स्कूल किच्छा द्वारा आयोजित हिमालयन फुटबॉल चैम्पियनशिप में भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय नैनीताल का कब्जा
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page