निर्वाचन कार्य में लगे सभी जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेटों के साथ ही एफएसटी व एसएसटी के सभी वाहनों की होगी जीपीएस ट्रैकिंग

Naini Live - logo
Share this! (ख़बर साझा करें)

हल्द्वानी ( nainilive.com ) – भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम से जोनल/सेक्टर एवं एफएसटी, एसएसटी टीमों की आवाजाही की निगरानी सुनिश्चित की जाएगी। नोडल अधिकारी मीडिया/नगर आयुक्त विशाल मिश्रा ने कहा कि निर्वाचन कार्य में लगे जनपद के सभी जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेटों के साथ ही एफएसटी व एसएसटी के सभी वाहनों में 3 दिनों के भीतर जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम लगाना अनिवार्य है।

उन्होंने बताया कि एमबी इन्टर कालेज के कक्ष संख्या 26 में जीपीएस सिस्टम वाहनों में लगाया जा रहा है। उन्होने कहा विगत 5 अपै्रल तक जनपद के जोनल मजिस्ट्रेटों के 39 वाहनों में से 20 में तथा सेक्टर मजिस्ट्रेटो के 118 वाहनो में से 67 वाहनों में जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम लगाया गया है। इसके साथ ही 18 में से 16 एसएसटी वाहनों में एवं 57 में से 49 एफएसटी टीमों के वाहनों मे जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम लगाया जा चुका है।

यह भी पढ़ें 👉  श्वान पशुओं के पंजीकरण के लिए सभी नगर निकाय चलाए जागरूकता कार्यक्रम- DM Vandana Singh

उन्होंने कहा कि जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम से निर्वाचन में लगे सभी वाहनों पर लगातार नजर रखी जाएगी और इसकी रिकॉर्डिंग भी होगी, जिससे यह पता चल सकेगा कि वाहन किस रास्ते से कहां तक गए हैं। उन्होने बताया कि जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम के माध्यम से ईवीएम और वीवीपैट की आवाजाही की निगरानी भी सुनिश्चित की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर घर-घर जाकर होगा मतदाता सूची की गणना एवं सर्वे कार्य

श्री मिश्रा ने बताया कि जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम लगाने में किसी भी प्रकार की समस्या के सम्बन्ध में एआरटीओ विविन कुमार मोबाइल न0- 98379-41680 एवं नोडल अधिकारी जीपीएस नंदन आर्य मो0न0- 90121-19119 से सम्पर्क कर सकते हैं।

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page