अल्मोड़ा : जनकवि गिरीश तिवारी गिर्दा की बारहवी पुण्य तिथि पर गिर्दा स्मृति समारोह समिति ने दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि
अल्मोडा ( nainilive.com )- 22 अगस्त गिरीश तिवारी “गिर्दा” स्मृति समारोह समिति की ओर से आज होटल सिवाय में कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमे गिर्दा को उनके गीतों के माध्यम से भावपूर्ण श्रद्धान्जलीं दी गई ।कार्यक्रम में अध्यक्षता रेवती बिष्ट ने तथा संचालन दीपा तिवारी ने किया । कार्यक्रम का शुभारम्भ स्कूली बच्चियों के जनगीतों से हुआ , कार्यक्रम में साहित्य, लोक कला , सांस्कृतिक, सामाजिक कार्यकर्ताओं ,स्कूल – कालेजों के छात्र छात्राओं ने भी भागीदारी की ।
कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए आयोजन समिति के सदस्य दयाकृष्ण काण्डपाल ने सभी उपस्थित सदस्यो का स्वागत किया । इस अवसर पर उलोवा के वरिष्ट नेता पूरन चन्द्र तिवारी को गिर्दा स्मृति समारोह की ओर से सम्मानित किया गया ।कार्यक्रम का आगाज वरिष्ट रंगकर्मी व पत्रकार नवीन बिष्ट ने गिर्दा के गीत ततुक नि लगा उदेख घुनन मुनई न टेक गीत से हुवा उनके साथ ईश्वर दत्त जोशी , नारायण सिंह थापा , दीपक भौर्याल , व दीपक भौर्याल नीरज भट्ट ने संगति की । राजकीय इन्टर कालेज महाकालेश्वर की छात्राओं ने उत्तराखण्ड मेरी मातृभूमि गाकर सबका मन मोह लिया.समारोह मे मुख्य वक्तव्य देते हुए उ लो वा के अध्यक्ष , राजीव लोचन साह ने कहा कि आंदोलन व सड़को पर गाये गये गीतों ने गिर्दा को जनमानस में लोकप्रिय बना दिया ।
उन्होंने उत्तराखण्ड़ के बीस वर्षीय इतिहास पर प्रकाश डालते हुवे कहा कि राज्य के पहाड आज भी उपेक्षित है । हेलंग मे आज भी अपने परम्परागत वनों से घास लाने पर महिलाओ को थाने में बिठाया जा रहा है । जिसके खिलाफ पूरे प्रदेश मे आक्रोश फैला ।वर्तमान मे भर्ती घोटाले की जो परत दर परते खुल रही है वह अन्तहीन शिलशिला है । कार्यक्रम मे कुणाल तिवारी ने वर्तमान समय मे हो रहे भ्रष्टाचार पर प्रकाश डालते हुवे संगठित होने पर बल दिया ,पहरू के सम्पादक हयाद रावत ने गिर्दा की साहित्यिक पुष्टभूमि पर प्रकाश डाला ।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि गिर्दा की धर्मपत्नी ने उनके सामाजिक सरोकारो पर प्रकाश डाला । श्रमजीवी पत्रकार यूनियन केॆअध्यक्ष सुरेश तिवारी ने कहा कि आज के समय में लोगो ने सामाजिक सरोकारों से मुह मोड लिया है । वरिष्ट अधिवक्ता जगत रौतेला , तुहिन तिवारी , बिनय किरौला , जगदीश जोशी , आनन्दी वर्मा , अजयमित्र सिह बिष्ट ने भी अपना सम्बोधन दिया.
इस अवसर पर आप पार्टी के आशिस जोशी , संजय पाण्ड़े , उदय किरौला , जंगबहादुर थापा , नवीन बिष्ट आनन्दी वर्मा , मनराल साहित्यिक समिति की ओर से दीपक मनराल चन्दन नेगी प्रमोद डालाकोटी जगदीश विष्ट ,मनोज भट्ट ,कुणाल तिवारी ,आदि लोगो ने अपनी भागीदारी की.
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.